Aashram Season 3 Release Date and Time – (आश्रम सीजन 3 रिलीज की तारीख)

Aashram Season 3 Release Date – aashram webseries जो की Gurmeet Ram Rahim Singh पर based है, इस webseries को बनाने का मकसद साफ तौर पर यह था की ताकि हम सभी लोग इन जैसे ढोंगी बाबाओ पर यकीन ना करे, और इनकी झूठी आस्था में पागल होकर इनको अपना भगवान ना बनाये।

अगर हम बात करे इस webseries की तो इसको अब तक जिस भी शक्श ने देखा है वो इस series का दीवाना जरूर हुआ है। इस webseries को mx player पर release किया गया था जिसके अब तक 2 ही season है, और अगर हम बात करे इसकी IMDB rating की तो वो हैं 7.1/10 ।

इस webseries में जो बाबा राम रहीम का किरदार निभा रहे है वो है बॉबी deol, इन्होने दोनों ही season अबतक सबसे जबरदस्त acting की है और लोगो को अपनी acting का दीवाना भी बना दिया है।

Aashram series Ka season 3 kab aayega?

aashram season 3 kab ayega

अभी हाली में कुछ समय पहले boby deol से किसी एक award show में aashram season 3 को लेकर कुछ सवाल जवाब किये गए थे, तो उन्होंने बताया था की season 3 की shooting april या may 2021 में शुरू होगी।

तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की aashram webseries का season 3 part 2021 के अंत में या फिर 2022 के शुरुवाती महीने में कभी भी release हो सकता है। बाकि इसके आलावा अभी तक इसकी कोई भी पक्की खबर नहीं है की season 3 किस date को release होगा।

Ashram web series season 3 cast name

  • Bobby Deol as Kashipur Waale Baba Nirala / Monty
  • Chandan Roy Sanyal as Bhopa Bhai / Bhopa Swami / Bhupendra Singh
  • Aaditi Pohankar as Parminder aka Pammi
  • Tushar Pandey as Satti aka Satwinder Lochan
  • Darshan Kumar as SI Ujagar Singh
  • Anupriya Goenka as Dr. Natasha
  • Tridha Choudhury as Babita
  • Vikram Kochhar as Sadhu Sharma
  • Anil Rastogi as CM Sundar Lal

इस 9 जनो के अलावा कुछ और नए पात्र भी इस season 3 का हिस्सा हो सकते है, information मिलते ही आपको यह update मिल जाएगी।

Aashram Season 3 में क्या देखने को मिल सकता है ?

अब बात करते है की season 3 हमें क्या देखने को मिल सकता है तो जैसा की हमने season 2 के end में देखा था की pummy जैसे तैसे आश्रम से भाग जाती है, और भोपा स्वामी उसे पकड़ भी नहीं पाता है तो यह जानते ही बाबा निराला थोड़ा चिंतित हो जाते है, और ऐसा लगता है की season 3 में निराला के उप्पर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है।

और साथ ही साथ हमें season 3 बाबा निराला पहले से भी ज्यादा powerful देखने को मिलेंगे, क्योंकि हुकुम सिंह को जिताने के बाद आप हुकुम सिंह में बाबा निराला को पूरा support करेंगे हर जगह पर।

ashram season 3 में हमें SI Ujagar singh भी बाबा निराला का पर्दा फर्श करते हुए दिख सकते है, जिसमे वह बाबा निराला का सच पूरी दुनिया को दिखाएंगे और जिस शक्श की ज़मीन पर वो आश्रम बना हुआ है, उस शक्श को भी media के सामने लाते हुए दिख सकते है उजागर सिंह।

Aashram season 3 Trailer release date?

अभी तक season 3 को लेकर कोई खबर नहीं आयी है, अप्रैल या may में उसकी shooting शुरू होगी तो उससे आप अंदाज़ा लगा सकते हो की 2021 के अंत में या फिर 2022 के january तक हमें aashram season 3 का trailer देखने को मिल सकता है।

How Many Episodes Will Be In Aashram Season 3?

पिछले season हमने कुछ इन episodes को देखा था :-

  • Episode 1: Triya – Charit
  • Episode 2: Chhadma – Vesh
  • Episode 3: Naag – Paash
  • Episode 4: Mrig – Trishna
  • Episode 5: Kaliya – Mardan
  • Episode 6: Chhadma – Yudhha
  • Episode 7: Moh – Bhang
  • Episode 8: Koot – Neeti
  • Episode 9: Chakra – Vaat

अभी तक season 3 के episodes को लेकर भी कोई update नहीं हैं की कितने episodes होंगे पर हां जैसा की हमने देखा है की seaosn 1 और season 2 में दोनों में 9-9 episodes थे तो हो सकता है की हमें seaosn में भी 9 या फिर 10 episodes देखने को मिले, बाकि जैसे ही season 3 release होगा हमें इसकी पक्की खबर फिर हो ही जाएगी।

FAQS

क्या आश्रम season 3 mx player पर ही आएगा ?

आश्रम का season 1 और season 2 दोनों की हमें mx player पर देखने को मिले थे, तो season 3 भी हमें mx player पर ही देखने को मिलेगा।

आश्रम 3 कब आएगी?

2021 के दिसंबर में या फिर 2022 के january तक आश्रम season 3 आने की सम्भावना है।

About The Author

Reply