मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है., कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता..!!
कभी-कभी भाई होने की फीलिंग सुपरहीरो होने की फीलिंग से भी बेहतर होती है..!!
भाई वो होते हैं जो सबसे अच्छे दोस्त भी कभी नहीं बन सकते।
भाई के प्यार जैसा कोई दूसरा प्यार नहीं..!!
भगवान भी उसकी मदद करता है जो अपने भाई की मदद करता है..!!
जब आपके पास भाई है तो सुपरहीरो की क्या जरूरत।
हमारी दोस्ती कोई Nirma Powder नही है जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे हमारी दोस्ती तो LIC है, जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी
जब भी कोई दोस्त पूछते है, हमसें भाभी कैसी है दिल की “धड़कनें” रुक जाती हैं और जुबान पे एक ही सवाल आता है, कौन सी..?
जब हम दोनो भाई एक साथ सड़क पर निकलते हे तो लोग confused हो जाते है कि दोस्ती किस से करे एक Dadagiri करता है तो दूसरा भाईगिरी
ना में रिपोर्ट होती है, ना अदालत कोर्ट होती है जब Bhai की Photo अपलोड होती है To बस विस्फोट होती है..!!
इतना Attitude मत दिखा Pagli वरना जैसे रोज Status चेँज करता हुँ वैसे ही तुझे भी Change कर दुँगा.
कौन कहता है की भाईगिरी बर्बाद करती है अरे ओ यारो कोई साथ देने वाला हो तो दुनिया याद करती है
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ क्यूंकि मेरे पास आप जैसा लाखों में एक भाई है
भाई पर स्टेटस इन हिंदी जब तक मेरा भाई मेरे साथ है मैं किसी के बाप से भी नहीं डरता
मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मेरी आत्मा मैं नहीं देख पाया भगवान की तलाश की, लेकिन मेरे भगवान ने मुझे टाल दिया मैंने अपने भाई की तलाश की और मुझे तीनों मिल गए
हमारी भाईगिरी लोगो को हमेशा याद रहेगी चेहरे पे हमेशा खौफ और लोगो को उनकी औकात याद रहेगी
पहनता है रंग-बिरंगी टाई, तभी तो हीरो लगता है अपना भाई
तेरी यारी से भाई हम कुछ बिगड़ से गए शरीफ तो वैसे भी नही थे अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है जो लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है, लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।
रूठना मनाना चलता रहता है हर पल भाई से मिलने को मन मचलता रहता है।
गैरों में कहां दम है, तेरा भाई क्या सलमान से कम है।
एक भाई है जो साथ हो या ना हो, लेकिन हर पल मेरी खबर रखता है।
दीवारें घर तो बांट सकती है, लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती।
भाई लड़ता जरूर है लेकिन, मन से उतना ही प्यार करता है।
जब दो भाई साथ मिल जाते है, तो पूरी दुनिया को जीतने की ताकत रखते है।
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है, जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं।
दुश्मन हो कितने भी पापी, उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी।
जब भाई का हाथ सर पर होता है, तो यमराज भी दूर-दूर रहता है।
भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है।