दोस्तों क्या आप भी यह जानना चाहते हो की blog ka Xml sitemap kaise banaye और उसे गूगल में submit कैसे करे ? अगर हां तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आये हो आज हम आपको इस ब्लॉग में यही बताने वाले हैं की आप किस तरीके से अपने ब्लॉग का sitemap बना सकते है और उसे गूगल में submit कर सकते है।
दोस्तों Xml sitemap बनाने से पहले हम यह जान लेते हैं की आखिर sitemap क्या होता है।
sitemap kya Hota hai?
sitemap एक तरीके से हमारी वेबसाइट या फिर कहे की हमारे blog के important pages की लिस्ट होती है। यह sitemap हम mainly गूगल के crawler के लिए बनाते ताकि जब वो हमारी website के सभी important pages को जल्दी crawl कर पाए और हमारे blogs को वो Google SERP (Search engine result page) में show करे।
चलो दोस्तों अब हम बात करते हैं की plugin की सहायता से और बिना plugin की सहायता से xml Sitemap कैसे बनाये
plugin की सहायता से Xml Sitemap कैसे बनाये ?
दोस्तों अगर आपको search Engine optimization (SEO) के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हैं तो अपने यह जरूर सुना होगा की हमारी website का on page SEO करने के लिए हमें yoast SEO या फिर Rank Math इन दोनों में से किसी एक plugin की आवश्यकता जरीर होती है।
अगर आप मेरी माने तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा की आप Rank Math plugin को ही उसे करे क्योंकि जो premium features yoast अपने paid plan में देता हैं वही same features rank Math अपने free plan में देता है।
rank Math को कैसे install कर के अपने blog का Sitemap कैसे enable करे ?
सबसें पहले आप rank Math को अपने wordpress dashbaord में install कर कर के उसको अपने अनुसार setup कर लीजियेगा फिर उसके बाद आपको सीधा rank Math के dashboard में जाना है।

जब आप rank Math के dashboard में आ जायेंगे तो उसके बाद आपको फिर निचे थोड़ा scroll down करना हैं, फिर आप देखेंगे की आपको निचे एक Sitemap नाम का section दिखेगा आपको बस simple उस पर click कर के उसे enable कर देना है।

बस इतना करते ही आपका Sitemap ready हो जायेगा और वो कुछ इस तरह दिखेगा।

बिना plugin की सहायता से Xml Sitemap Kaise banaye ?
step 1 – सबसें पहले आपको xml-sitemaps.com नाम की वेबसाइट पर जाना है फिर वहा आपको अपनी website का पूरा नाम लिखना हैं। .in या .com जो भी आपके blog का domain extension हैं।

step 2 – फिर उसके बाद आपको सीधा “start” वाले बटन पर क्लिक करना हैं, अगर आपके Blog पर ज्यादा pages है तो आपको थोड़ी देर प्रतीक्षा करनी होगी Sitemap को generate होने में और अगर आपके ब्लॉग पर कम pages हैं तो आपका Sitemap 1 minute से भी कम समय लेकर generate हो जायेगा।

step 3 – जब आपका Sitemap generate हो जायेगा तो आपकी screen के सामने एक option आएगा “view page details” का आपको फिर उस पर click करना है।

step 4 – क्लिक करते ही आपकी screen के सामने आपको नजर आएगा “Download your Xml Sitemap File ” आपको बस simple उस पर click कर के उसे download कर लेना है।

step 5 – download करने के बाद आपको अपनी website के cpanel account को login करना है अगर आपको अपनी cpanel login details नहीं पता तो अपनी hosting provider से बात कर के आसानी से पता कर सकते है।

step 6 – login करने के बाद आपको वहा आपको एक option दिखेगा “file manager” का फिर आपको उस पर क्लिक करना है।

step 7 – उसके बाद आपको फिर public_html वाले option पर click करना है।

step 8 – जब आप click करेंगे तो आपको उप्पर एक option दिखेगा “upload” नाम से आपको फिर उस पर click करना है।

step 9 – अब आपको यहां पर वो Sitemap upload करना हैं जो आपने download किया था।

बस इतना करते ही आपके Blog का Sitemap तैयार हो जायेगा।
Sitemap को google में कैसे submit करे ?
अपने Blog के Sitemap को गूगल में submit कराने के लिए आपको कुछ इन 2 steps को follow करना होगा।
step 1 – सबसें पहले अपने google search console account में जाये और वहा पर show हो रहे “sitemaps” वाले button पर क्लिक करे।

step 2 – फिर उसके बाद आपको वहा पर enter Sitemap url दिखेगा वहा पर आपको बस simple sitemap.Xml लिखकर submit वाले button पर click कर देना है।

इतना करते ही आपके Blog का Sitemap google में submit हो जायेगा और google का crawler आसनी से आपकी सभी pages को crawl भी कर पायेगा।
conclusion
तो दोस्तों आज के इस Blog में हमने जाना की blog ka Xml sitemap kaise banaye और उसे कैसे google में submit करे। आशा करता हूँ की आपको हमारी आज की यह information अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगे है तो हमारे इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा और साथ ही साथ हमें निचे comment कर के भी जरूर बताइयेगा।