Blogging Kaise Shuru Kare – (Complete Guide in Hindi 2021)

स्वागत है दोस्तों आपका हमारे hellohindime.com के blog में, दोस्तों आज का हमारा जो विषय हैं वो हैं Blogging kaise shuru kare ? बहुत से लोगो को मन में ब्लॉगिंग को लेकर ये सवाल होते हैं जैसे – क्या blogging से महीने का 1 लाख रुपए कमाया जा सकता है या नहीं, blogging करना क्या ज्यादा मुश्किल का काम हैं या फिर blogging में जल्दी success मिलती हैं या नहीं, इत्यादि इस जैसे कई सवाल लोगो के मन में ब्लॉग्गिंग को लेकर हैं।

आज के इस blog में हम आपको ये तो बताएंगे ही की आप blogging kaise shuru kare और साथ ही साथ हम आपको इन सभी प्रश्नो के उत्तर भी देंगे। दोस्तों blogging kaise शुरू करे यह जानने से पहले आपको यह जानना ज्यादा आवश्यक हैं की आखिर blogging क्या हैं तो चलिए शुरू करते है।

Blogging क्या है?

किसी भी विषय पर जानकारी लिख उसको website के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता हैं। मै आपको एक उदाहरण देकर समझता हूँ मान लीजिये की आप इंटरनेट के माध्यम से कुछ Health Tips जानना चाहते हैं ये एक तरीके से जानकारी ही हुई हेल्थ से सम्बंधित हैना तो आप क्या करते हैं की आप Google पर जाते हैं और search करते करते हैं Health Tips ये search करने के बाद आपको वहा कुछ results दिखते हैं जैसा की मैंने आपको निचे screenshot मे दिखाया हैं।

तो जो results आपको उप्पर screenshot मे दिख रहे हैं वो सभी लोगो द्वारा बनाई गयी websites है जिसमे उन्होंने Health Tips से related जानकारी प्रदान कर रखी हैं। तो मै आपको इस उदाहरण से सिर्फ यह बताना चाहता हूँ की जब भी आप google पर कुछ search करते हैं और जो वहा पर आपको results दिखते हैं वो सभी लोगो द्वारा बनाई गयी websites होती हैं जिनमे वह आपको आपके द्वारा गूगल पर पूछी गयी query की जानकारी प्रदान करते हैं। आशा करता हूँ दोस्तों आप समझ पाए होंगे की की ब्लॉग्गिंग क्या हैं।

How to Start Blogging in Hindi?

दोस्तों blogging शुरू करने से पहले आपको इन 8 बातों को ध्यान मे रखना होगा :-

  • blogging के लिए Topic का चयन करना।
  • blogging करने के लिए platform का चुनाव करना।
  • अपनी website का नाम (domain name) चयन करना।
  • अपनी website के लिए सही Hosting का चयन करना।
  • wordpress को ठीक तरीके से install करना।
  • wordpress install करने के बाद एक अच्छी theme का चयन करना।
  • अपनी website को सुरक्षित, आकर्षक एवं SEO Friendly बनाने के लिए plugins install करना।
  • अपनी website पर Blog post लिखना और कुछ Important pages बनाना।

1. Blogging के लिए Topic का चयन करना

तो दोस्तों जो सबसे पहला point है वो हैं topic का चयन करना बहुत से नए bloggers बिना सोचे समझे किसी भी topic पर blogging करने लगते हैं और कुछ समय बाद जब उनसे उस विषय पर लिखा नही जाता या फिर वह उस विषय पर ब्लॉगिंग करते-करते bore हो जाते हैं तो वह ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं। तो दोस्तों ऐसी गलती आपको बिलकुल भी नहीं करनी हैं जिससे की आप भी कुछ समय बाद बोर होकर ब्लॉगिंग छोड़ दे।

तो दोस्तों अब में आपको बताता हूँ की आपको topic का चयन कैसे करना हैं। सबसे पहले आप एक pen और paper लीजिये और उसमे कम से 10 ऐसे topics लीजिये जिनके बारे में आपको पढ़ना या लिखना सबसे ज्यादा पसंद हैं। जैसे – sport, fashion, Health इत्यादि।

जब आप इतना काम कर ले तो उसके बाद उसमे से 5 ऐसे topics select कीजिये जिनके बारे में लिखना या पड़ना आपको पसंद हैं। 5 select करने के बाद फिर उनमे से किन्ही 2 topics को select करे फिर अंत में दोनों में से कोई एक topic select कीजिये जिस पर आप लिखना या पढ़ना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

अब जैसे मान लेते हैं की आपने एक TOPIC select करा sports तो इसके बाद आपको करना ये हैं की आपको कोई एक ऐसा sports select करना हैं जिसके बारे में आप blogging कर लोगो को जानकारी दे सकते हैं, जैसे मान लेते हैं की आपने Badminton sports select किया तो यार देखो इसके बाद आपको यह भी सोचने की आवश्यकता हैं की क्या आप एक लम्बे समय तक badminton के बारे में blogging कर सकते हैं या नहीं या फिर आप कुछ बाद क्या मै इस TOPIC को लेकर बोर तो नहीं होने लगूंगा।

अगर इतना विचार विमर्श करने के बाद आपको लगेगा की हां मै इस विषय पर लम्बे समय तक blogging कर सकता हूँ तो चिंता मत करिये आप blogging करने के लिए अपना TOPIC चयन करने में सफल हैं। आशा करता हूँ की आपको यह point समझ आ गया होगा।

इसे भी जरूर पढ़े :- 10 best blogging topic ideas in hindi

2. Blogging करने के लिए platform का चुनाव करना

अब बात करते हैं की blogging किस platform पर करे, तो दोस्तों देखो ब्लॉगिंग कई प्लेटफार्म पर की जा सकती हैं जैसे – wix.com, blogger.com, tumblr.com इत्यादि। ये जो मैंने आपको platforms बताये हैं ये सभी free platforms हैं यहा पर आप free में अपना Blog बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हो।

पर इन free platforms पर blogging करने के आपको कई disadantages भी हैं जैसे की :-

  • limited theme मिलना।
  • आपने ब्लॉग पर पूरी तरह से control ना होना।
  • Google में ranking देर से आना।
  • website को अच्छी तरह से design ना कर पाना इत्यादि।

ऐसे बहुत से disadantages आपको free platforms पर face करने होंगे, अगर आप मेरी माने तो मै आपको यही सलाह देना चाहूंगा की आप अपनी वेबसाइट wordpress पर बनाये हां यहा पर आपको थोड़ी बहुत investment करनी होगी पर आपको इस platform पर कोई भी disadvantage नहीं face करना होगा ज्यादातर लोग जो blogging को लेकर serious हैं वो wordpress पर ही अपनी website बनाते हैं।

मैंने खुद अपनी ये website wordpress पर ही design कर रखी हैं। ज्यादातर लोग wordpress platform को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि यहा पर website को design करना बहुत आसान होता हैं और Google पर ranking भी जल्दी आती हैं तो अगर आप भी blogging को लेकर serious हैं तो आप भी wordpress platform को ही चुने।

3. अपनी website का नाम (domain name) चयन करना

दोस्तों हमने इतना जान लिया है की हमें ब्लॉगिंग करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म चुनना हैं अब बात करते हैं की हम किस तरह अपनी website का name select करे। दोस्तों website का name select करने से पहले में आपको domain extension के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ।

आपने देखा होगा की अलग-अलग website के नाम के आगे एक extension होती हैं जैसे – .in, .com, .org इत्यादि। इन सभी extension के अलग मतलब होते हैं जैसे मान लीजिये की आप अपनी website पर सिर्फ indian visitors या फिर blogging की language में indian traffic चाहते हैं तो आप .in extension select करोगे अगर worldwide visitors चाहते हो तो आप .com extension select करोगे।

अब बात करते हैं website नाम और blogging की language में doamain selection की तो जैसे मान लेते हैं की आप travelling से related website बनाना चाहते हैं और अपनी wenbsite पर worldwide visitors लाना चाहते हैं तो आप कुछ इस तरह domain select करेंगे mytravelling.com, worlldwidetravel.com इत्यादि कुछ इसी तरह के domain नाम आप select करोगे।

बस इस बात का ध्यान रहे जो domain आप select कर रहे हैं उस पर आपके TOPIC का भी नाम आना चाहिए जैसे अगर आप badminton से related कोई domain खरीदना चाहते हो तो उसमे badminton नाम का शब्द भी आना चाहिए अगर food से related तो उसमे food word आना चाहिए।

ये सब मै आपको इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि ये गूगल पर अपनी website को जल्दी rank करवाने का एक ranking factor हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं की domain खरीदने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो इसके लिए आप निचे दी गयी video देख सकते हैं।

अब बात आती हैं की हमने अपना domain name तो select कर लिया हैं तो इसे purchase कैसे करे ? तो देखो इसके लिए आपको कुछ इन steps को follow करना होगा :-

step 1 – सबसे पहले godaddy.com की website पर जाइये।

step 2 – वहा पर जाने के बाद अपने domain का नाम लिखिए extension के साथ जो आप खरीदना चाहते है। जैसे की मान लेते है की आप sportsviral.in इस domain को खरीदना चाहते है तो इसका नाम लिखकर इसे search करे।

domain kaise kharide in hindi

step 3 – फिर उसके बाद continue to cart वाले button पर click करे।

godaddy se domain kaise kharide

step 4 – फिर उसे बाद आपसे पूछा जायेगा की क्या आप professional email id लेना चाहते हो या नहीं तो आप फिलाल के मत लीजियेगा, अब वहा पर जाकर no thanks को select कर के फिर से continue to cart पर click कीजियेगा।

blogging kaise shuru kare

step 5 – अगले page पर आपसे पूछा जायेगा की आप domain कितने साल के लिए कितना खरीदना चाहते हो तो आप फिर अपने according उसे select कर लीजियेगा।

godaddy domain

step 6 – थोड़ा सा niche scroll कीजियेगा आपको checkout का option मिलेगा आपको simply फिर उस पर click करना है।

what is domain and hosting in hindi

step 7 – अगले page पर फिर आपसे account बनाने को बोलेगा अगर आपका account है तो sign करके login कर लेना नहीं तो अपना account बनाना।

step 8 – जैसे आप account बना लेंगे आपसे फिर payment method select करने को बोलै जायेगा तो जिससे आप payment करना चाहते हैं उस method को select करके save कर लीजियेगा।

डोमेन नाम सर्च

step 9 – फिर उसके बाद आपको आंखिर में next page पर complete purchase पर click कर के payment कर देना आपका फिर वो domain आपका हो जायेगा।

डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन

4 . अपनी website के लिए सही Hosting का चयन करना

दोस्तों इससे पहले की आप यह जाने की आप अपनी website के लिए सही hosting का चयन कैसे करे उससे पहले आपका यह जानना जरुरी हैं की आखिर होस्टिंग क्या होती हैं और यह जरुरी क्यों होती हैं, तो दोस्तों hosting वह platform हैं जहा पर आपकी website host होती हैं और आपकी website का सारा data जहा पर स्टोर होता हैं उसे हम hosting कहते है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर data क्या होता हैं ?

दो दोस्तों देखो जो photos , videos और post जो आप अपनी website पर publish करोगे वही आपका data होगा और और इस data को स्टोर करने के लिए आपको होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी और हां दोस्तों बिना hosting के आपकी website किसी भी शक्श को या फिर कह लीजिये internet पर आपकी website नहीं दिखेगी।

तो दोस्तों हमने यह जान लिया है की आखिर होस्टिंग क्या होती हैं और हमें इसकी जरुरत क्यों है तो अब बात करते हैं की हम होस्टिंग कहा से ख़रीदे तो दोस्तों इसके लिए आपको में कुछ hosting websites के नाम बता रहा हूँ आप यहां से जाकर अपनी website के लिए होस्टिंग खरीद सकते हो।

  • hosting
  • Hostgator
  • greengeeks
  • Bluehost

दोस्तों इन में से आप किसी भी website पर click कर के अभी जाकर hosting purchase कर सकते हो आपको इन में से जिस भी website पर discount दिख रहा होगा आप वहा से होस्टिंग खरीद लेना, ये चारो hosting websites अच्छी हैं।

नोट:- जब आप होस्टिंग खरीद रहे होंगे तो आपसे एक option पूछा जायेगा की start with existing domain or start with buy fresh domain तो आपको start with existing domain वाले option को select कर के अपने domain का नाम वहा लिख देना है जो अपने Godaddy से purchase किया था।

5 – WordPress को ठीक तरीके से install करना

तो दोस्तों अब बात करते हैं की यार हमने अपनी website के लिए domain name भी purchase कर लिया और hosting भी purchase कर ली तो wordpress को कैसे install करे, तो देखो आपको सबसे पहले अपनी website का cpanel open कर लेना हैं आप सोच रहे होंगे की आखिर ये Cpanel क्या है तो देखो Cpanel hosting का ही part ही ये वो जगह होती हैं जहा पर आपकी website का data store होता हैं।

जब आप अपनी hosting purchase कर लेंगे तो आपको hosting वाले आपकी Email id पर Cpanel access करने के लिए details भी send करेंगे तो आप आसानी से अपनी website के Cpanel को access कर पाएंगे।

जब आप अपनी website के Cpanel को open कर लोगे तो आपको scroll करते हुए सबसे निचे आना हैं आपको वहा पर एक option दिखेगा “wordpress” नाम से आपको simple उस पर click करना है।

wordpress kaise install kare

फिर उसके बाद आपको install now का button दिखेगा आपको simple उस पर click करना है।

wordpress ko install kaise kare

जैसे ही आप install now पर click करेंगे तो next page पर आपसे कुछ details पूछी जाएँगी wordpress को install करने से पहले की जैसे की Site Name – इसमें आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है। Site Description – इसमें आपको 100 -150 words का एक description लिखना होगा की आपकी site किस बारे में । बाकि उसे बाद आपको निचे admin username और admin password में अपने अनुसार कुछ भी रख देना है जो आपको याद रहे।

blogging kaise kare

बस इतना करते ही आपको scroll करते हुए सबसे नीचे आ जाना है और आपका वहा पर install वाले button पर click करना है।

wordpress installation steps in hindi

1-2 मिनट बाद आप अपनी स्क्रीन पर देखेंगे की आपका wordpress succesfully install हो गया है। और आपको एक Administrative URL : दिखेगा जिसको visit कर के आप अपनी website के wordpress dashboard को open कर सकते है।

wordpress installation steps in hindi

6. WordPress install करने के बाद एक अच्छी theme का चयन करना।

जब आप अपनी website पर succesfully wordpress को install कर लेंगे तो जो अगला काम रहेगा वो होगा अपनी website पर एक बढ़िया से theme को install करने का।

हमें बढ़िया से theme installl करने की जरुरत इसलिए होगी ताकि हमारा ब्लॉग या फिर कहे की हमारी website लोगो को सुंदर दिख सके, और वह बार-बार हमारी website पर visit करने के लिए भी आये।

जितनी अच्छी theme हम अपनी website पर लगाएंगे उतने ही अच्छे तरीके से और दूसरे लोग हमारी website से engage होंगे और जितना engage होंगे हमारे को उतना ही फायदा भी होगा क्योंकि गूगल भी उन्ही sites को ranking देता है जिनकी site सबसे ज्यादा user friendly होती है।

तो चलो अब बात करते है की एक theme को कैसे install करेंगे :-

step 1 – सबसे पहले आपको अपनी website के administrative url में जाकर username और password को fill कर के अपने wordpress के dashboard में आना है।

wordpress theme kaise install kare

step 2 – फिर उसके बाद आपको left side में एक option दिखेगा “apperance” नाम से आपको उसमे जाकर “themes” पर click करना है।

theme kaise install kare

step 3 – इसके बाद आपको सबसे उप्पर एक option दिखेगा “add new” नाम से आपको फिर उस पर क्लिक करना है।

how to start blogging in hindi

step 4 – click करने के बाद आपको right side एक search themes नाम से एक section दीखेगा आपको वहा पर जाकर अपनी niche से related theme search करनी हैं, जैसे की मान लेते हैं की आपको niche sports हैं तो आप sports search करियेगा।

wordpress theme kaise banaye

step 5 – जैसे ही आप अपनी niche से सम्बंधित theme को search करेंगे तो आपको नीचे बहुत से themes देखंगे को मिल जायेंगे फिर आप बारी-बारी से “preview” कर के देख सकते है की वो theme आपकी website पर कैसी दिखेगी।

wordpress theme installation

step 6 – अंत में जो भी theme आपको पसंद आ आ जाये उसे simple install कर लीजियेगा और install करने के बाद उसे activate भी।

wordpress theme kaise select kare

बस इतना करते ही अपनी theme का चयन करने में सफल हो जायेंगे।

7. अपनी website को सुरक्षित, आकर्षक एवं SEO Friendly बनाने के लिए plugins install करना।

दोस्तों जिस तरह हम अपने phone को secure करने, unwanted files को अपने आप delete करने एवं अन्य किसी भी सहायक काम के लिए mobile apps का इस्तेमाल करते है, वैसे ही उसी तरह हम अपनी website को secured , आकर्षित और user friendly बनाने के लिए plugins का इस्तेमाल करते है।

अब बात करते है दोस्तों को की वो कौन-कौन से plugins जो हमें install करने की आवश्यकता हैं :-

1 rank math – दोस्तों इस plugin को install करना आपके लिए बेहद जरुरी इसलिए हैं क्योंकि यह आपकी website का on page seo करने में आपकी काफी सहायता करेगा, और आपकी website को google में rank करवाने में भी कुछ suggestions देगा। इस plugin को ज्यादातर हर blogger use करते है।

2 – WP smush – दोस्तों यह plugin आपकी website में जितनी भी images मौजूद होंगी उन सभी को यह अच्छी quality में compress कर देता है ताकि आपके blog की सारी images बहुत जल्दी खुले जब भी कोई user आपकी website पर आये।

3 – itheme security – दोस्तों आजकल किसी ना किसी wordpress website पर hackers attack करते ही करते है और ऐसे में आपका अपनी website को secure करना काफी जरुरी है। यह plugins आपकी website को hack ना होने की gauranty तो नहीं देता पर हां काफी हद तक आपकी website को secure बनाता है।

4 – Table of contents – यह plugin आपके blog में जितनी भी headings बनी होती है उनकी एक table बना देता है, जिससे की जब भी कोई user आपकी website पर आता है तो उसे जिस बारे में पढ़ना है वह उस heading पर click कर के direct वही पहुंच जाता है। यह plugins आपके ब्लॉग को user friendly बनाता है।

5 – w3 Total cache – अगर आप अपनी website की speed बढ़ाना चाहते है तो यह plugin आपकी काफी सहायता करेगा, और आपकी website को user और seo friendly दोनों बनाएगा।

6 – Elementor – यह plugin आपकी website के look को और भी आकर्षित बनाने में आपकी काफी सहायता करता है, तो अगर आप अपनी website पर कोई button, slider , या फिर अन्य कोई भी दूसरी चीज लगाना चाहते है तो यह plugin आपके लिए सबसे बेस्ट है।

दोस्तों जो plugins मैंने आपको बताये है आप इन्हे तो install कर ही लीजियेगा बाकि जो plugin आपके blog के काम का हो आप उसे भी install कर सकते है।

तो दोस्तों अब बात करते है की हम कोई भी plugin अपने wordpress dashboard में कैसे install करेंगे ?

step 1 – सबसे पहले अपने wordpress के dashboard में जाये, और वहा पर left side में दिख रहे “plugins” वाले section को select करते हुए “add new” पर क्लिक करे।

wordpress me plugin kaise install kare

step 2 – फिर right side में दिख रहे हैं search plugins वाले section में जाये और जो भी plugin आप use करना चाहते है उसका नाम लिखे।

wordpress plugin kaise install kare

step 3 – जैसे ही वो plugin मिल जाये उसे install कर के activate करे।

wordpress plugin installation guide in hindi

8. अपनी website पर Blog post लिखना और कुछ Important pages बनाना।

दोस्तों अब तक हमने यह सब जान लिया है की हमें domain और hosting कैसे लेनी है, wordpress , theme और plugins कैसे install करने है , अब हम यह जानते है की जो हमारे लिए सबसे important हैं की हम अपनी website पर blog कैसे लिखेंगे और important pages कैसे बनाएंगे।

सबसे पहले हम यह जानते है की हम blog post कैसे लिखेंगे –

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने wordpress के dashboard में आना है और वहा पर दिख रहे है posts वाले option में जाकर add new पर क्लिक करना।

wordpress me blog post kaise likhe

फिर उसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर देखेंगे की आपके सामने एक blank screen आएगी तो आप उसमे अपने blog को लिखना शुरू कर सकते है और जो भी आप अपने blog का title देना चाहते है वो आप add title में जाकर लिख सकते है।

ब्लॉग लिखते समय आने वाली दिक्कते :-

1. content में headings कैसे बनाये ?

अगर आप अपने content में और भी headings बनानां चाहते है तो आप simple सबसे पहले उस paragraph को select कीजिये जिसे आप heading बनाना चाहते है फिर उसके बाद उसके style को paragraph से heading में convert कर दीजिये। नीचे दी गयी फोटो में आप आसनी से समझ जायेंगे।

ब्लॉग लिखते समय आने वाली दिक्कते

2. अपने blog में कोई भी youtube video को कैसे लगाए ?

अगर आप अपने ब्लॉग में किसी youtube video को लगाना चाहते है तो सबसे पहले उस youtube video के url को copy कर लीजिये फिर उसके बाद अपनी post में enter press कर के space दीजिये और फिर add तो block वाले button पर click कीजिये।

blog kaise likhe jaate hain

फिर search बार में जाकर youtube type कीजिये जैसे youtube का symbol दिखे उस पर click करे और जो youtube video का url अपने copy किया था उसे paste कर के embed वाले button पर क्लिक कर दे।

blog kaise likhe

3. अपने blog में image कैसे add करे ?

सबसे पहले enter press कर के space दे फिर उसके बाद फिर से add तो block पर जाये और वहा पर image search करे, जैसे ही image वाला option मिले उस पर click करे।

how to write blog in hindi and earn money

फिर उसके बाद upload में जाये और जो भी image आप upload करना चाहते है अपने desktop से उसे select कर ले। बस इतना करते ही आपकी image आपके ब्लॉग में add हो जाएगी।

blog me article kaise likhe

4. अपने blog के कुछ paragarphs को bullet point में कैसे add करे ?

सबसे पहले अपने उस उस paragraph को select करे जिसे आप bullet points में डालना चाहते है फिर उसके बाद change block style में जाकर उसे paragraph से list में change कर दे।

ब्लॉग लिखते समय आने वाली दिक्कते

फिर enter press कर के जितने भी paragraph आप उसमे add करेंगे वो सभी आपको bullet points में ही दिखेंगे।

अब बात करते है की Blog में important कौनसे होते है और उन्हें कैसे बनाये ?

तो देखो जिन pages को आपको बनाना है वो है :-

about us
contact us
terms and conditions
privacy policy
disclaimer

  • about us page में आप अपने बारे में और अपनी site के बारे में बता सकते है की आप लोगो किस तरह की information देते है।
  • contact us page बनाना आपके लिए इसलिए जरुरी होता है ताकि अगर किसी person को आपसे कुछ पूछना हो जैसे की guest posting से सम्बंधित, या फिर आपके किसी content से उसे कोई दिक्कत हो तो सीधा आपसे contact कर ले। contact us page आप contact form 7 नाम के plugin की सहयता से बड़ी आसनी से बना सकते है।
  • terms and conditions, privacy policy, और disclaimer यह तीन page आपको google adsense का approval लेने में सहायता करते है, यह pages आपकी website की policies की और संकेत करते है। इन pages को बनाने के लिए आप बहुत से tools की सहायता ले सकते है इसकी ज्यादा जानकारी आपको google पर आसानी से मिल जाएगी।

pages कैसे banaye?

सबसे पहले अपने वर्ड्प्रेस के dashboard में जाये और left side पर दिख रहे pages वाले option पर जाकर add new पर click करे।

wordpress pr pages kaise banaye in hindi

फिर उसके बाद जिस विषय के बारे में आप page बनाने जा रहे है add title में उसका नाम दे, और फिर जो आप उस page में लिखना चाहते है वो लिखना शुरू कर दे, जैसे ही आप उस page के बारे में लिख दे फिर publish वाले button पर click कर के अपने page को publish कर दे।

wordpress pr pages kaise

FAQS

क्या blogging से महीने का 1 लाख रुपए कमाया जा सकता है ?

जी हां blogging से महीने का 1 लाख भी कमाया जा सकता है और 1 करोड़ भी बस आपको मेहनत करने और बहुत सारा धैर्य रखने की आवश्यकता है।

blogging में जल्दी success मिलती हैं या नहीं ?

blogging में जल्दी success मिलने का कोई सवाल नहीं है इसके लिए आपको धैर्य रखने की काफी आवशयकता है मतलब की आपको कम से कम 1 साल या 2 साल इससे अधिक समय भी लग सकता है blogging में success होने के लिए।

क्या हम mobile की सहयता से भी blogging कर सकते है ?

जी हां आप मोबाइल की सहायता से भी blogging कर सकते है पर आपको थोड़ी बहुत कठिनाइयों का भी सामना करना होगा।

blogging किस विषय पर kare ?

आप अपने अनुसार अपने मनपसंद विषय पर blogging करे ताकि आप उस विषय पर बिना बोर हुए लम्बे समय तक लिख पाए।

conclusion

तो दोस्तों आज के इस blog में हमने जाना की blogging kaise shuru kare वो भी step by step, आशा करता हूँ की आपको हमार यह लेख बहुत पसंद आया होगा और आपको इसे पढ़ने के बाद काफी चीज भी सीखने को मिली होंगी, अगर मैं सही कह रहा हूँ तो हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और हमें नीचे कमेंट कर के भी जरूर बताइयेगा की आपको यह ब्लॉग कैसा लगा।

About The Author

Reply