स्वागत है दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट हल्लोहिन्दीमे.Com पर। दोस्तों कोई भी Blogger शुरुवात से ही बहुत बेहतरीन नहीं होता। जब वह वक़्त के साथ ज्ञान प्राप्त करता है तब जाकर वह एक अच्छा Blogger बन पाता है। आपके ज्ञान को बढ़ाने एवं आपके Blogging के करियर को सुगम बनाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आएं है 20 Blogging Tips in Hindi
दोस्तों यदि आप इन हिंदी ब्लॉग्गिंग Tips का फायदा उठाना चाहते है तो इन्हे केवल पढ़ कर मत भूल जाना बल्कि इन्हे अपने ब्लॉग पर Practically Try भी कीजिएगा तो चलिए दोस्तों अब और वक़्त जाया ना करते हुए शुरू करते हैं इन ब्लॉग्गिंग टिप्स को पढ़ना।
1- इन्वेस्ट करने से ना डरें- दोस्तों नए Bloggers जिस चीज़ को करने से सबसे ज्यादा डरते हैं वह है Investment (निवेश) दोस्तों मैं जानता हूँ शुरुवाती दौर में ही सभी के पास खर्च करने को पैसे नहीं होते हैं लेकिन आपको कुछ खर्चा घर से ज़रूर मिलता होगा या फिर कुछ पैसे आप हर महीने बचा सकते हैं उन्हें Invest करने से कभी भी मत घबराइए।
2- सीखने पर ध्यान दें कमाने पर नहीं- दोस्तों हर ब्लॉगर अपने Blog से लाखों कमाने का सपना देखता है और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है। एक Blogger गलती वहां कर देता है जब वह पहले दिन से ही कमाने का प्रयास करने लगता है। आपको यह समझना होगा की आप तब तक भाग नहीं सकते जब तक आप चलना नहीं सीख लेते। आपको शुरू से शुरू करना होगा। कुल मिलाकर बात सीढ़ी सी है पहले सीखने पर ध्यान दें ना की कमाने पर, आप जिस दिन सब सीख लेंगे आप आसानी से कमा भी लेंगे।
3- उस विषय पर लिखें जो आपको पसंद है- दोस्तों नए Blogger अक्सर एक गलती यह करते है की वह उस विषय पर Blog लिखना शुरू कर देते हैं जिसे देख कर वह Blog बनाने के लिए प्रेरित हुए थे। बात सीधी सी है की आप सभी चीज़ों पर नहीं लिख सकते। आपको यह खोजना होगा की आपको किस विषय पर सबसे ज्यादा Kniwledge है अगर ऐसा कोई विषय नहीं है तो आपको देखना होगा की आपको किस विषय के बारे में जान्ने में रूचि है।
इस पोस्ट को भी जरीर पढ़े :- 9+ blogging topics in hindi
4- धीरज रखें ब्लॉग्गिंग एक लम्बी यात्रा है– दोस्तों क्या आपको भी लगता है की ब्लॉग्गिंग में रातों-रात सफलता मिलती है ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप ग़लतफहमी में जी रहे हैं। ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपको धैर्य तो रखना ही होगा। मैं आप से इतना ज़रूर कह सकता हूँ की अगर आप धीरज रखने में सफल हो गए तो आपको ब्लॉग्गिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
5- Quality पर ध्यान दें Quantity पर नहीं– दोस्तों आपको ज्यादा Blog लिखने से सफलता नहीं मिलेगी बल्कि अच्छे Blog लिखने से सफलता मिलेगी। हमेशा प्रयास करें की अपने ब्लॉग को इतना अच्छे ढंग से लिखें की पढ़ने वाला व्यक्ति बस पढता ही रहे। महीने में 100 आधे मन से लिखे गए ब्लॉग से बेहतर है की आप बस महीने में 10 ही ब्लॉग लिखें परन्तु पूरी जानकारी के साथ लिखें।
6- वह विषय चुने जो फायदेमंद हो ना की आसान हो- दोस्तों नए Blogger हमेशा ऐसे विषय ढूंढने का प्रयास करते हैं जहाँ उन्हें मेहनत ना करनी पड़े जैसे की Movie Review अथवा Lyrics दोस्तों ऐसे विषयों पर लिखना तो बहुत आसान होता है परन्तु सच यह है की ऐसे Blog पर कमाई ना के बराबर है। दोस्तों ऐसे विषयों में सबसे बड़ी खराबी यह है की Google adsance ऐसे Websites को अब मंजूरी ही नहीं देता परन्तु यदि आप क़िस्मत के धनि हुए तो आपको ऐसी Websites पर मंजूरी मिल सकती है पर अच्छी कमाई होने के आसार अत्यंत कम है।
Blog Writing Tips in Hindi
1- छोटे छोटे अनुच्छेद (Paragraph) में लिखें- ऐसे ब्लॉग को कोई नहीं पढ़ना चाहेगा जिसे बस लिख दिया हो। दोस्तों कोशिश करें की आपके ब्लॉग का कोई भी Paragraph चार Line से बड़ा ना हो। पर ऐसा क्यों ? ऐसा इसीलिए क्यूंकि इंसानों में ज्यादा देर तक पढ़ने की शक्ति अब ख़त्म होने लगी है। ऐसे में यदि हम हर व्यक्ति को एक बहुत बड़ा Paragraph पढ़ने पर मजबूर करेंगे तो वह व्यक्ति चार Line भी नहीं पढ़ेगा और आपके Webpage को छोड़ कर चला जाएगा।
2- आकर्षक Head Line लिखें- दोस्तों एक अध्ययन के अनुसार 10 में से 8 लोग सिर्फ Headline पढ़ कर चले जाते हैं और केवल दो लोग इसे आगा पढ़ने के लिए सहमत होते हैं। दोस्तों ध्यान रहे जितना ध्यान आप Content लिखने में लगा रहे हैं उतना ही ध्यान अपनी Hedlines लिखने पर भी लगाएं। Headlines को आकर्षक बनाने के कुछ तरीके निम्नलिखित है-
1- Title को सवाल के रूप में बनाएं। (उदाहरण- क्या पानी पीने के इतने सारे फायदे है ?)
2- Title में Numbers का इस्तेमाल करें। (उदाहरण- पानी पीने के 30 अद्बुध फायदे?)
3- परिचय को छोटा रखें- दोस्तों बात कड़वी है मगर सच है लोग आपके बारे में पढ़ना नहीं चाहते वह केवल चाहते हैं की उन्हें जल्दी से जल्दी उनके सवालों का जवाब मिल जाए इसीलिए अपना परिचय छोटा रखें ताकि लोग उसे पढ़ने में ऊब ना जाएं और आपके Blog को छोड़ कर ना चलें जाए।
4- ज्यादा नहीं सही लिखें- दोस्तों नए blogger अक्सर अपने ब्लॉग के शब्दों की गिनती (Word Count) बढ़ने के लिए बात को खींचने का प्रयास करते हैं। जैसा की हम ऊपर भी बात कर चुके हैं की लोगों की देर तक पढ़ने की आदत अब नहीं रही है इसीलिए वह ज्यादा खींचे हुए ब्लॉग को पढ़ने में रूचि नहीं दिखाएगी इसीलिए प्रयास करे की बात साफ़ और सीधे शब्दों में करें ना की घुमा-फिरा कर।
5- खुद लिखें Copy ना करें- दोस्तों हर ब्लॉग आपको खुद ही अपने शब्दों में लिखना है। दोस्तों अगर आप सीधा सीधा ही दुसरे Blog को Copy कर लेंगे तो आप कभी Google पर rank नहीं हो पाएंगे। अगर आपको Google में rank होना है तो याद रखें की आपको सबसे बेहतर लिखना है सभी के जैसा नहीं।
6- आर्टिकल स्पिनिंग tool का इस्तेमाल ना करें- दोस्तों Google बहुत ही समझदार हो चूका है वह जान जाता है की आपने यह Content कहाँ से उठाया है। दोस्तों यदि आप Google में Rank होना चाहते हैं तो Spinning Tool का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें। Spinning
tool शब्दों को बस घुमा देता है और google इसे पकड़ने में सक्षम है।
7- ब्लॉग में Images और Videos का प्रयोग करें- दोस्तों जब एक ब्लॉग में केवल शब्दों के सिवाय कुछ और देखने को ना मिले तो यह पाठकों की पढ़ने की रूचि की समाप्त करने लगता है। ऐसे में उनकी रूचि को बनाए रखने में Images एवं Videos बहुत ही सहायक है। Images एवं Videos का प्रयोग कर आप उन्हें कुछ उदाहरणों को समझा सकते हैं।
8- Stock images अथवा खुद खींची हुई Images का ही प्रयोग करें- दोस्तों Stock images वह images होती है जिन तस्वीरों पर किसी भी संस्था अथवा व्यक्ति का कोई Copyright नहीं होता आप इन्हे बिलकुल मुफ्त में अपने Blog में इस्तेमाल कर सकते है। Pexels.com एवं Unsplash.Com कुछ बेहतरीन Stock images Website में से एक हैं।
दोस्तों ताकी आपके Blog पर कोई Case ना कर सके या फिर आपको अपने Blog से वो Images लगाने के बाद दोबारा हटानी ना पड़ें इसीलिए बेहतर यही होगा की आप Stock Images अथवा खुद अपने Camera dwara खींची तस्वीरों का ही प्रयोग करें।
Increase Website Load Time Tips in Hindi
1- website पर Compressed image का इस्तेमाल करें- दोस्तों आपके Blog पर जितनी ज्यादा Images होंगी आपकी Website उतनी ही देर खुलने में लगाएगी। Images का इस्तेमाल करना आपके ब्लॉग को आकर्षक तो banata है लेकिन यह Slow Website Speed जैसी परेशानी को भी निमंत्रण देता है। To इसका हल क्या है ? इसके लिए आप अपने ब्लॉग में प्रयोग की गई इमेजेज को Compess कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए kai सारे Free Tools मौजूद है। unme से मुझे सबसे Behtar Tiny.Png लगता है क्यूंकि यह Image की गुणवत्ता को अधिक खराब होने नहीं देता है।
2- अच्छी होस्टिंग चुनें- दोस्तों किसी भी वेबसाइट Speed के धीमे होने का सबसे बड़ा कारण उसकी Hosting होती है। यदि आपकी वेबसाइट का Servser Response Time कम है तो आपकी Website का धीरे खुलना तय है। यदि आप अपनी वेबसाइट का बेहतर Load
Time चाहते हैं तो ऐसी Web Hosting ढूंढें जिसके plan में आपको अच्छा Uptime मिले, 24* 7 support मिले ताकि जब भी आपकी वेबसाइट में कुछ परेशानी आए आप उनसे मदद मांग सकें।
3- सिर्फ ज़रूरतमंद Plugins ही Install करें- दोस्तों Plugins हमारी वेबसाइट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं परन्तु जितने ज्यादा plugins हमारी वेबसाइट पर इनस्टॉल हो जाएंगे हमारी वेबसाइट की खुलने की गति उतनी ही धीमी होती चली जाएगी इसीलिए कोशिश कीजिए की केवल उन्ही Plugins को इनस्टॉल करें जो आपकी वेबसाइट के लिए बेहद ज़रूरी है।
4- Cashing plugins का इस्तेमाल करें- दोस्तों जब आपकी Website कई लोगों के कंप्यूटर अथवा स्मार्ट फ़ोन में खुलती है तो यह उन सभी लोगों की विभिन्न प्रक्रियांओं को आपकी वेबसाइट की हार्ड डिस्क में जमा कर देती है जिससे वेबसाइट खुलने में देरी होने लगती है। ऐसे में हम यदि इन Cashe plugins का इस्तेमाल करते हैं यह हमारी वेबसाइट की हार्ड डिस्क से लगातार Cashe को साफ़ करता रहता है जिससे हमारी वेबसाइट की गति में वृद्धि होती है।
W3 Total Cashe एवं Wp-Rocket वर्डप्रेस के दो सबसे बेहतरीन Plugins हैं।
5- वेबसाइट को Updated रखें- दोस्तों वर्डप्रेस अनुमानतः हर साल ही कई अपडेट निकालता है जो वर्डप्रेस को और बेहतरीन बनाने के लिए होते है। कई नए Bloggers इन सभी Updates को नज़रअंदाज़ करते हैं और पुराने Update के सहारे ही अपनी वेबसाइट को चलाते रहते हैं ऐसा करने से वेबसाइट धीमी हो जाती है और खुलने में बहुत वक़्त लेने लगती है। वेबसाइट को लगातार Update ना करने से वेबसाइट के Hack हो जाने का खतरा बढ़ जाता है।
6- प्रति Page Post संख्या को कम कर दें- दोस्तों आपकी वेबसाइट के एक page पर कितनी ब्लॉग Post मौजूद होंगी यह उस Page की Load Speed पर बहुत फ़र्क़ डालती है। अपनी वेबसाइट के Homepage एवं Catagory Pages की प्रति Page Post संख्या को कम कर दें। इससे आपकी Website का Load Time कम हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह Tips पसंद आई होंगी। ध्यान रखिएगा चीज़े तब काम करती हैं जब हम उन्हें कर के देखें। इन्हे पढ़ लेने से आपको Blogging करनी नहीं आएगी इसीलिए आप इन्हे Practically कर के देखें ताकी आपको बेहतर परिणाम के साथ सीखने को भी मिले।