Bounce Rate Kya hain – (Complete Guide in Hindi)

स्वागत है दोस्तों आप का एक बार फिर से हमारे Blog Hellohindime में। आज के हमारे Blog का विषय है bounce rate kya hain। दोस्तों पहले हम जानेंगे की bounce rate होता क्या है? फिर हम जानेंगे की अपनी website पर bounce rate को हम कैसे कम कर सकते हैं।

Definition of Bounce Rate Kya Hain Bounce Rate percentage होता है उन Visitors का  जो आपकी website के एक Page पर आ कर किसी अन्य page पर जाएं बिना उसी page  से वापस लौट जाते है। साधारण शब्दों में अगर कहूँ तो ये वो Visitors होते हैं जो आपकी Website के केवल एक page पर ही surfing कर के वहां से वापस लौट जाते हैं।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं की अगर हमारी वेबसाइट के Home Page पर एक दिन में 100 Visitors (Users) हमारी आते हैं हैं एवं उनमे से 50 Visitors ऐसे हैं जो आपकी website के Home page पर land होने के बाद उसी Page से वापस लौट  जाते है एवं अन्य 50 Visitors वहीँ से आपके दुसरे Blog को पढ़ने के लिए आगे बढ़ जाते हैं तो आपकी Website का Bounce Rate 50% होगा। 

Bounce Rate कैसे Count किया जाता है ?

Bounce Rate को Count करने के लिए एक Formulae का इस्तेमाल किया जाता है जो की इस प्रकार है।

Bounce rate Formula= Total Number of One page Visitors ÷ Divided By Total Number of Visitors

Website का Bounce rate कितना होना चाहिए?

आमतौर पर Bounce rate का 40% से नीचे होना सबसे बेहतरीन मन जाता है यदि किसी Website का Bounce Rate 40% से 55% के बीच है तब भी अत्यधिक चिंता का विषय नहीं है लेकिन अगर किसी Website का Bounce Rate 56% से ऊपर है तो इसका अर्थ यह निकलता है की उसकी Website पर आने वाले Visitors को उस Website का Content संतुष्ट नहीं कर पा रहा है।

Bounce Rate को किन परिस्तिथियों में Count (गिना) जाता है?

1- जब कोई user आपकी Website पर Land (प्रवेश) करने के बाद Back Button press कर दे जब कोई User किसी Website के एक Page पर Land होता है और फिर उस Website के अन्य Pages पर visit किए बिना उसी page से Back Button दबाकर Exit हो जाता है तो वह एक User का Bounce Rate उस Website के लिए 100% होगा। 

2- जब कोई user अपने Browser tab में आपके website के Url को मिटा कर अन्य URL Type करता है – अब मान लेते हैं की एक user आपकी website के home Page पर Visit करता है और फिर वह उसी page से अपने Brouser में किसी अन्य Website का URL Enter करता है तो वह User भी 100% Bounce Rate Visitors की Catagory में दाखिल हो जाएगा। 

3- जब कोई user उस tab को काट दे जिसमे आपकी Website खुली हुई है – यदि कोई User आपकी website पर आता है एवं आने के बाद बिना किसी अन्य Page पर जाए बिना उस Tab को काट देता है जिस Tab पर आपकी Website खुली हुई है तो यह Scenario भी Bounce rate में Count किया जाता है। 

4- जब भी कोई user आपकी Website पर दिए गए External Links पर Click करता है – यदि आपकी भी एक Wesbite है तो आप Links के बारे में ज़रूर जानते होंगे। दोस्तों तो जब भी कोई User आपकी Website पर आकर आपके किसी Webpage पर दिए गए external Links पर Click कर देता है तो वह अपने आप ही आपकी Website को छोड़ कर अन्य Page पर चला जाता है और ऐसे Visitors भी उन visitors की श्रेणी में आ जाते हैं जो की आपकी Website पर Heavy Bounce Rate दे कर गए है।

Bounce Rate कैसे कम करें ?

1- Page Speed बढ़ाएं-

Page Spped को Load Time भी कहा जाता है। Page Speed से तात्पर्य यह है की आपकी Website कितनी देर में खुल रही है। इसे नापने की Unit Seconds होती है। Google के अनुसार जो Website 2 Seconds के भीतर खुल जाती है उसकी Page Speed सबसे बेहतरीन है। 

Page Load Time को घटाने के लिए मुख्यतार इन उपायों का प्रयोग करें-

  • अपने Page में आने वाली Images को Compress करें। 
  • W3 Total Cashe अथवा WP-Rocket जैसे Plugins का प्रयोग करें। 
  • CDN का प्रयोग करें।

2- External Links को New Tab में खोलें – दोस्तों जब भी आप किसी अन्य Website को Link दें तो ध्यान रखें की आप उस Link को Open Link in New Tab वाली Settings के साथ ही Publish करें। ऐसा करने के लिए पहले उस Text को Select कर लें जिसे आप link करना चाहते हैं उसके बाद Link के Icon पर Click करें। Link paste करें एवं उसके बाद दायीं तरफ में दिख रहे Drop Down के Icon पर click कर पहले विकल्प (Open in New Tab) को Choose कर लें ऐसा करने से आपकी Website Brouser से हटेगी नहीं और वह User Bounce Rate percentage में नहीं गिना जाएगा।

3- अपनी Website से मेल खाती Audience को Target करें – दोस्तों Newbie Blogger जिस एक गलती को अक्सर कर दिया करते हैं वह यह है की अपने Website के Link को हर जगह Sharae कर देते हैं। वहां पर भी share कर देते हैं जहाँ की Audience आपके Content को पढ़ना नहीं चाहती ऐसे में होता यह है की वह Users आपकी Website पर रुकते नहीं और आपकी Website का Bounce Rate बढ़ जाता है।

4- Content Readability को बढ़ाएं – दोस्तों जब भी आप कोई Blog लिखें तो उसकी भाषा को इतना सरल रखें की उसे 5 साल के एक बच्चे से ले कर 60 साल तक का बूढा व्यक्ति भी आसानी से पढ़ सके एवं समझ सकें। Paragraphs को छोटा रखें ताकी आपकी Website पर लिखा Content साफ़-सुथरा नज़र आए। ज़रूरी चीज़ें जैसे विषय (Head Lines), परिभाषा आदि को Bold अक्षरों में लिखें।

5- Internal Links का प्रयोग करें – दोस्तों ताकी कोई User आपकी Website के किसी एक page से ही वापस ना लौट जाए इसीलिए प्रयास कीजिए की अपने हर Webpage (Post,Article) से कम से कम तीन से पांच अन्य Pages को Internal Link करें।  इससे आप हर Visitors को बता रहे हैं की आपने अपनी Website पर इन विषयों पर भी लिखा हुआ है अगर आप चाहें तो आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं।

6- परिचय को छोटा रखें एवं सीधा मुद्दे पर आएं- दोस्तों आप किसी भी विषय पर लिखने से पहले उसका परिचय लिखते हैं की आप कौन है ? आप किस विषय पर लिखने वाले हैं आदि। दोस्तों कड़वा सच यह है की किसी को भी आपके बारे में नहीं जानना वह चाहते हैं की वह सीधा उस विषय के बारे में पढ़ लें जिसके लिए वह लोग आपकी Website पर आएं है। आपको ऐसा ही करना है जैसा Users चाहते हैं अपने परिचय को ज्यादा लम्बा ना खींचें एवं सीधा उस विषय पर लिखें जिसके लिए User आपकी Website पर आया है। 

इसे भी जरूर पढ़े :-

About The Author

Reply