दोस्तों हम में से लगभग सभी लोग किसी ना किसी सोशल मीडिया platoform से जरूर जुड़े हुए है चाहे वो facebook हो, instagram हो, या फिर twitter हो इत्यादि। इन सोशल media platform पर हम अपने सभी दोस्तों से बाते करते है, और अपनी अच्छी-अच्छी photos भी upload करते है।
अगर हमारी किसी एक अच्छी photo पर ज्यादा likes नहीं आते तो हमें बहुत गुस्सा आने लगता हैं या फिर कहे की बेचैनी होने लगती हैं की आखिर हमारी photo पर ज्यादा likes क्यों नहीं आये। दोस्तों photos पर ज्यादा like ना आने के कई reasons होते हैं जिसे हम पहचान नहीं पाते है।
पर आप चिंता मत करिये आज का हमारा जो विषय है की facebook par like kaise badhaye यहां हम आपको बहुत अच्छे तरीके से सम्जहयेंगे की आपको किन-किन तरीको का इस्तेमाल करना हैं अपनी फोटो पर likes बढ़ाने के लिए वो भी बिलकुल natural तरीके से।
तो अब आपका और ज्यादा समय ना लेते है सीधा शुरू करते है की आपको किन-किन तरीको का इस्तेमाल करना हैं facebook par like बढ़ाने के लिए।
1. अपनी किसी भी पोस्ट या फोटो में अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को tag करे
जी हां दोस्तों अगर आप अपनी किसी पोस्ट या फिर अपनी profile picture पर ज्यादा से ज्यादा likes पाना चाहते है तो आपको अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को tag करना होगा, इससे होगा क्या की जिन लोगो को अपने tag किया हैं उन्हें तो notification जाएगी ही जाएगी की आपने एक नयी post publish की हैं और उन्हें tag किया है पर जो उनके दोस्त है साथ ही साथ उन्हें भी यह पता चलेगा की वो इस photo पर tag है।
ऐसे में आपके friends तो आपकी फोटो या फिर आपकी post को like करेंगे ही करेंगे साथ ही साथ उनके दोस्त भी आपकी फोटो को like करेंगे और आप इस तरीके से ज्यादा likes पा सकेंगे।
देखिये जब भी आप कोई नयी post publish करने वाले हो तो उसमे उससे सम्बंधित hashtags का इस्तेमाल जरूर करे, इससे होगा क्या की जो आपकी पोस्ट होगी उसकी reach ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगी, और अगर reach ज्यादा बढ़ेगी तो आपकी post पर likes भी ज्यादा आएंगे।
आप minium 15 hashtags का इस्तेमाल तो जरूर कीजियेगा और maximum 20-25 अगर ज्यादा हैशटैग्स का इस्तेमाल करेंगे तो facebook आपकी post को spam में भी count कर सकता है। इसलिए बहुत ज्यादा hashtags का इस्तेमाल भी मत कीजियेगा
3. अपनी friendlist में ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को add कर के
दोस्तों अगर आपकी friendlist बहुत लम्बी होगी मतलब की अगर आपके facebook पर ज्यादा से ज्यादा दोस्त होंगे तो आपके उतने ही फोटो पर ज्यादा से ज्यादा likes आने के chances बढ़ेंग। इसलिए जितना हो सकते अपनी friendlist को बढाइये।
4. facebook पर ज्यादा से ज्यादा live आये
अगर आप चाहते की लोग आपके facebook page को ज्यादा से ज्यादा like करे और जो आपकी कोई post है उस पर भी like कर के उसके अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे तो आप आज से ही रोजाना facebook पर live आना चालू हो जाइये, इससे होगा क्या की जो आपके followers या कह लीजिये की जो आपके friends हैं वो आपसे और engage होंगे, और आप live आकर उनसे बाते भी कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की हम बेवजह live क्यों आये ? तो देखिये अगर आपके अंदर किसी चीज का हुनर हैं जैसे की dance का, singing का, गिटार बजाने का इत्यादि। तो आप इस अपने इस हुनर को facebook live पर आकर दिखा सकते है, जैसा की मैंने आपसे उप्पर बोला की इससे आपकी audience आपसे और ज्यादा engage होंगी और पसंद आने पर आपकी post को भी शेयर करेगी और साथ ही साथ इससे होगा क्या की आपके facebook page की growth भी अपने आप होने लगेगी।
5. facebook पर अपना group बनाये
अगर आप भी ज्यादा likes, comments, और share पाना चाहते है, तो facebook पर अपना group बनाना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद का सौदा होगा, आपको बस इतना करना है की जब आप group create कर ले तो वहा ज्यादा से ज्यादा लोगो को invite करे और जब आपके group में अच्छे खासे members हो जाये तो वहा पर अपनी post को upload करना शुरू कर दो।
फिर इससे आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा likes, comments और शेयर जरूर आएंगे। और हां इतना याद रहे जो भी पोस्ट आप वहा upload करे वो बहुत ही interesting हो।
6. अपने account में या अपने facebook page पर रोजाना post करे
दोस्तों facebook ही नहीं और कोई दूसरा social media platform क्यों ही ना हो अगर आप उन platoforms पर अच्छे likes comments
या followers पाना चाहते है तो आपको वहा रोजाना कुछ न कुछ interesting सा post तो करना ही होगा। इसलिए अपने facebook account या फिर अपने facebook page पर रोजाना post जरूर publish करे।
7. Trending Topics पर Post करे
देखिये जो भी कुछ इस समाए trend कर रहा है उदहारण – pubg, coronavirus इत्यादि आप उस विषय पर post publish कीजिये, क्योंकि लोग उस समाए जो उसी चीज से सम्बंधित post ढूंढ रहे होते है जो की trend कर रहा होता है और इससे आपको यह भी फयदा होगा की आपको insant likes, comments जरूर आएंगे और अगर आपकी कोई post viral हो गयी तो आप सोच भी नहीं सकते की आप कितने popular हो जायेंगे।
8. जितना हो सके दूसरो की photos पर like, comment करे
जब आप दूसरे लोगी की photos को like करने के साथ-साथ अच्छे और unique comments करेंगे तो वह आपके account को जाकर जरूर check करेंगे और अगर उन्हें आपका account interesting लगा तो वह आपको follow तो करेंगे ही करेंगे साथ ही आपकी posts को भी like करेंगे। तो इसलिए इस method का इस्तेमाल जरूर कीजियेगा आपको बहुत फायदा होगा।
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िए :-
Conclusion
तो दोस्तों यह थे कुछ 8 तरीके जिनके जरिये आप आप facebook par like बढ़ा सकते है, आशा करता हूँ की आपको हमारी यह post पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और अगर आपके मन में facebook par like kaise badhaye से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमें निचे comment कर के भी पूछ सकते है।