दोस्तों हम में से ज्यादातर सभी भी लोगो ने facebook का नाम तो सुना ही है और अपने दोस्तों से चैटिंग करने के लिए हमने इस social media platform का इस्तेमाल खूब जमकर किया है और आज भी कर रहे है, पर हम से अभी भी ज्यादातर लोगो को यह नहीं पता की हम facebook से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
कुछ लोगो को अभी भी इस बात पर doubt हो रहा होगा की क्या सही में फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता हैं, तो दोस्तों आपके इसी doubt को दूर करने के लिए हम आपको आज बतायंगे की facebook se paise kaise kamaye
दोस्तों facebook से पैसे कमाने के कई तरीके हैं पर हम आपको केवल 5 सबसे महत्वपूर्ण तरीके बताएंगे facebook एवं facebook page से पैसे कमाने के, तो चलिए बिना समय व्यर्थ करते हुए जानते हैं इन तरीको के बारे में।
1. अपना खुद का facebook page बनाकर उसमे sponsered post डालकर
दोस्तों facebook से पैसा कमाने के लिए जो सबसे पहला तरीका हैं उसमे आपको सबसे पहले अपना खुद का एक facebook page बनना होगा। वो page किसी भी विषय के उप्पर हो सकते है जैसे- cosmetics, technology, sports इत्यादि।
page बनाने के बाद आपको उसमे बहुत ही अच्छी-अच्छी posts डालनी होंगी, वो पोस्ट आपकी इमेज या वीडियो किसी भी format में हो सकती है पर याद रहे हैं जो भी post अपने पेज में डालोगे वो बहुत ही interesting होनी चाहिए ताकि लोग उसे like करे और साथ ही साथ आपके page को follow भी करे।
जब आप इसी तरह अपने page पर interesting posts डालते रहनेगे तो कुछ समय बाद आपके followers भी बढ़ जायेंगे, और जब followers बढ़ेंगे तो बड़ी-बड़ी companies आपको message करेंगी की आपको ये post डालकर हमारा product promote करना है अपने page पर अगर आप उन्हें हां बोलते हैं तो वो companies आपको पैसा देंगी product promote करने का।
note: जितने अच्छी-अच्छी posts आप अपने facebook page पर रोजाना डालते रहेंगे उतनी ही जल्दी आपके followers भी बढ़ेंगे, और जितने ज्यादा आपके followers होंगे उतना ही अच्छा आप पैसा भी कमा पाएंगे।
2. Facebook page बनाकर उसमे affiliate products promote कर के
आप अपने facebook page से affiliate products को promote कर के भी पैसे कमा सकते है, अगर आपको यह नहीं पता हैं की affiliate products क्या होते है तो मैं आपको बता दूँ की यह products किसी दूसरी websites जैसे – amazon, flipkart इत्यादि के होते है जिन्हे sell करवाने पर हमें कुछ % comission मिलता है। वो comission 5%, 10%, 15% कितने का भी हो सकता है।
तो इन products को promote के लिए आपको सबसे पहले amazon या फिर किसी भी अन्य website पर अपना affiliate account बनाना होगा, फिर वहा से आपको जो link मिलेगी उस link के माध्यम से आप उन products को अपने page पर promote कर सकते है।
ध्यान रहे आपके affiliate products तभी sell हो पाएंगे जब आपके page पर ज्यादा से ज्यादा followers होंगे तो इसलिए अपने followers बढ़ाते रहने का काम करते रहिएगा।
3. अपने facebook page पर दूसरे लोगो की websites promote कर के
अगर आपके facebook page पर कम से कम 10,000 या फिर इससे ज्यादा followers हो जाते है तो जिस भी विषय से सम्बंधित आपका page हैं अगर उसी विषय से सम्बंधित किसी व्यक्ति की अपनी website हैं और वह अपनी website पर traffic लाना चाहते है तो वह व्यक्ति आपसे जरूर contact करेगा की आप उसकी website को अपने page पर promote करे।
तो आप उसको फिर अपने अनुसार अपने charges बता सकते है और उसकी website को prmote कर के पैसे कमा सकते है। अगर आप एक website को prmote करने का 5000 charge करते है और महीने में कम से कम 4 लोग भी आपसे contact करते हैं तो आप महीने का 20,000 तो आराम से कमा सकते है।
नोट:- अगर आपके facebook page के posts की engagement अच्छी नहीं है तो कोई भी आपसे website promotion के लिए contact नहीं करेगा तो इसलिए अपनी engagement पर ज्यादा ध्यान दीजियेगा वो अच्छी रहे followers के अनुसार।
इसे भी पढ़े :- Ghar Baithe Paisa Kamane ka Tarika 2021
4. अपने facebook page को sell कर के
बहुत से लोग ऐसे है जो किसी ना किसी facebook page को खरीदने की तलाश में लगे रहते है और बहुत सी companies भी ऐसी है जो किसी ना किसी facebook page को खरीदना चाहती है।
अगर ऐसे मैं आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे followers हैं और उसकी engagement भी काफी अच्छी है तो आप अपने facebook page को sell कर के भी बहुत पैसा कमा सकते है।
ज्यादा followers और enganging वाले page को companies ज्यादा से ज्यादा पैसा pay करती है और दूसरा शक्श भी जो फेसबुक पेज खरीदना चाहता हैं वो भी ज्यादा ही पैसे pay करता है।
5. facebook ads के माध्यम से
अगर आपको facebook ads की अच्छी खासी knowledge हैं या फिर कहे की आपको facebook ads चलना बहुत अच्छे से आता है तो आप इसके माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
वो कैसे?
तो देखिये बहुत सी comapnies ऐसे होती हैं जिनकी अपनी अलग-अलग तरह की services होती है जैसी की- housecleaning, lubricant इत्यादि। तो इन companies को leads लाने के लिए google ads और facebook ads की भी जरुरत पड़ती है।
अगर आपको facebook ads की अच्छी समझ होगी तो आप इन companies को approach कर के इन से काम मांगकर इनकी services के लिए ads चला सकते है और उस ad को चलने का या फिर कोई एक lead में convert होने का वो comapnie आपको पैसा देगी।
आप Facebook groups, company pages, या फिर upwork, और freelnacer जैसी freelancing site से भी facebook ads चलने का काम ले सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
conclusion
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हमने सीखा की कैसे हम फेसबुक पर लोगो के साथ चैटिंग करते रहने के साथ-साथ पैसे कमा सकते है, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपनों दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और हमें निचे comment कर के भी जरूर बताइयेगा।