Ghar Baithe Paisa Kamane ka Tarika 2021

दोस्तों क्या आप भी अपनी 8-9 घंटे वाली जॉब से परेशान हो गए हैं ? क्या आपको भी घर ghar baithe paisa kamane ka tarika जानना हैं  अगर हां तो दोस्तों हमारे इस blog को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि यहां हम आपको कम से कम 6 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे की आप घर बैठे-बैठे आराम से पैसे कमा सकते है और अपनी हर जरूरत को भी पूरा कर सकते हैं।     

तो दोस्तों चलिए अब हम जानते हैं की आखिर वो 6 तरीके कौन से है जिनसे हम ghar baithe aasani se paisa kma skte hain    

1. Blogging के जरिये

Ghar Baithe Paisa Kamane ka Tarika

आज के जमाने में ऐसे कई लोग है जो किसी company में job ना कर के केवल घर में बैठे-बैठे ही blogging से लाखो रुपए कमा रहे हैं और अपनी जिंदगी को मजे में जी रहे है। 

दोस्तों मैं जनता हूँ की आपके मन में अब ये सवाल आ रहा होगा की आखिर ये blogging  क्या चीज हैं और पैसे कमाने के लिए हम इसकी शुरुवात कैसे करेंगे, तो सबसे पहले मैं आपको आसान शब्दों में यह बताता हूँ की आखिर blogging क्या होती है। 

दोस्तों blogging वो चीज हैं जिसमे हम लोगो को अपनी website पर उस विषय के बारे में पूर्ण जानकारी देते हैं जिसके बारे में वह internet पर search कर रहे है। जैसा की आपने देखा होगा की जब आप google पर किसी विषय को लेकर जैसे – sports , entertainment इत्यादि के बारे में search करते है तो वहा आपको बहुत सारी websites दिखती हैं जिसमे जाकर आप अपनी जानकरी जुटाते है।   

तो जिस website से आप जानकारी जुटाते हैं वो किसी एक व्यक्ति की होती हैं जिसने उस विषय के बारे में अपनी website पर लिख रखा है। 

ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरुरी हैं की आप किस विषय के बारे में लम्बे समय तक लिख सकते है, वो विषय sports हो सकता है, technology हो सकता है या फिर fashion हो सकता है। 

ऐसे बहुत से विषय हैं जिन पर पर आप blogging कर सकते है पर याद रहे हैं केवल उसी विषय का चुनाव करना जिस विषय पर लिखना आपको सबसे ज्यादा पसंद है और जिस विषय के बारे में आप बिना bore हुए लम्बे समय तक लिख सकते है। 

अब बात करते हैं की हमने blogging तो शुरू कर दी है पर इससे पैसा कैसे कमाएंगे ? तो blogging से आप इन 2 तरीको के माध्यम से पैसे कमा सकते है :-

1- ads के माध्यम से – आपने देखा होगा की जब आप किसी website पर visit करते हैं तो वहा पर कुछ ads चल रहे होते है, तो ये जो ads चल रहे होते हैं इनके माध्यम से ही वो website के owners पैसा कमाते है। तो आप भी किसी advertising company से अपनी website पर approval लेकर ads लगाके पैसा कमा सकते है। 

इनमे से आप किसी भी advertising company से approval ले सकते है :-

  • Google Adsense 
  • media.net
  • ezoic
  • mediavine 

2 – sponsered post के माध्यम से – जब आपकी website पर traffic बढ़ने लगेगा मतलब की आपकी website पर जब ज्यादा से ज्यादा लोग visit करने लगेंगे तो जो companies होती हैं जिनका अपना कोई product या फिर कोई tool होता हैं तो वो आपको approach करेंगी की आप उनका कोई product या फिर उनका कोई tool अपनी website पर promote करो उसके बदले हम आपको पैसे देंगे।  

तो इन 2 तरीको से आप blogging से पैसा कमा सकते हैं। 

2. Youtube के जरिये

Youtube se paise kaise kamaye

यह बात आपको भी पता होगी की हम में से ज्यादार लोग ऐसे है जो की किसी विषय के बारे में पढ़कर जानकारी लेने से जायद video देखकर जानकारी लेना ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में अगर आपकी video presentation बहुत अच्छी है और आपके पास किसी विषय को लेकर अच्छी खासी knowledge है तो घर बैठे पैसा कमाने के लिए youtube आपके लिए सबसे बेस्ट option है। 

youtube पर एक दिन में करोड़ो searches होती है अगर उसमे से कुछ searches आपके विषय से सम्बंधित हो जिसके उप्पर आप videos बना रहे हैं तो सोचिये आपकी videos पर कितने views आएंगे और आप कितना पैसा कमा सकते हैं।    

youtube से पैसे कमाने के तरीके :-

Google AdSense के द्वारा  – जब आपके 1000 subscribers complete हो जाये अथवा आपके चैनल पर 4000 hr watch time complete हो जाये तो आप आपने चैनल को monetize कर सकते हैं adsense की सहायता से जिससे की आपकी videos पर ads दिखने लगेंगे और आप फिर views के हिसाब से पैसा कमाने लगेंगे। ज्यादातर youtube creators Google adsense से ही पैसे कमाते है। 

sponsered video के माध्यम से – जब आपका चैनल अत्यधिक लोकप्रिय होने लग जायेगा तो जो बड़ी-बड़ी companies हैं वो आपको उनके products का pormotion करने के लिए कहेंगी जिससे की आप अत्यधिक धन राशि कमा पाएंगे। 

किसी product के review के माध्यम से – मान लीजिये की आपका जो चैनल हैं वो sports product review के उप्पर है, तो आप उसमे क्या कर सकते हैं की आप किसी एक sports product का review कर के niche description में उस product को खरीदने करने का link दे सकते है जिससे की लोगो के खरीदने पर आपको कुछ percent comission मिलता रहेगा।  

3. अपना खुद का online course बनाकर

फ्री में पैसे कैसे कमाए

आजकल हर शक़श offline course से ज्यादा online courses join कर रहा है क्योंकि इससे उसका आने-जाने का काफी समय बचता हैं और यह online courses offline के मुताबिक ज्यादा मेहेंगे भी नहीं होते है। 

अगर ऐसे में आप भी अपना कोई online course बना लेते है तो इसमें आपको काफी फायदा होगा। आप किसी भी तरह का online course बना सकते हैं जैसे की मान लेते हैं की आपको coding के बारे में बहुत अच्छी knowledge हैं तो आप क्या कर सकते हैं की अपने lectures 

और practically work को video format me record कर उन्हें अलग-अलग parts में divide कर के अपना खुद का एक online course तैयार कर सकते हैं।    

अब बात करते है की आप अपने online course को कैसे sell करेंगे, तो देखिये आपको internet पर ऐसी बहुत websites मिल जाएँगी जहा पर आप अपने course को register करवा सकते हैं पर अगर आप मेरी माने तो मैं आपको यही कहूंगा की आप udemy website पर जाकर अपने कोर्स को register करवाए। 

क्योंकि udemy सबसे ज्यादा trustworthy site हैं और यहां आपके साथ कोई बेईमानी भी नहीं होगी। तो जब आप udemy की site पर अपने course को register करवा लेंगे तो क्या होगा की जब भी कोई person coding से related online course udemy पर ढून्ढ रहा होगा तो udemy उसे आपका course लेने के लिए suggest करेगा। 

और अगर वो person आपका कोर्स लेने में interested होगा तो सबसे पहले वो udemy को pay करेगा फिर udemy अपना kuch commission काटकर आपको final payment करेगा। तो इस तरह आप अपना online  course बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकते है।       

4. freelancing के जरिये

फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए

आप में से कई लोगो को freelancing के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होगी, जिन्हे इसके बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें मैं बता दू की freelancing काम करने का ऐसा तरीका हैं जिसमे आप स्वयं के मालिक होते हैं और आपके अपने खुद के clients होते है जिनके लिए आप अपने समय अनुसार काम करते है । 

अगर आपके पास किसी भी तरह की skill हैं जैसे website designing, seo, content writing, video editing इत्यादि तो freelancing आपके लिए घर बैठे पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया हैं। 

freelancing करने के लिए लोगो से काम कैसे ले ?

freelancing projects लेने के लिए आपको सबसे पहले कुछ freelancing websites पर अपना account बनाना होगा जैसे की upwork , freelancer , fiver इत्यादि। जब आप इन तरह की freelancing websites पर अपना account बना लेंगे तो आपको अपनी profile बहुत attractive रखनी होगी जो भी आपकी skills हैं वो सब highlight करनी होंगी ताकि जो भी person आपकी profile visit करे वो आपको अपना काम जरूर दे। 

आप चाहे तो वहा पर इन लोगो को खुद quotation भी send कर सकते हैं की आपको क्या-क्या आता हैं और आप उस काम का उनसे कितना charge करेंगे। और हां आप चाहे तो facebook पर groups joins कर के भी लोगो से freelancing project ले सकते है। 

5. affiliate marketing के जरिये

affiliate marketeing se paise kmane ka tarika

दोस्तों घर बैठे पैसे कमाने के लिए affiliate marketing आपके लिए बहुत ही बेहतरीन option हैं, आपको शायद यह पता नहीं होगा की इसके जरिये लोग हर महीने लाखो- करोड़ो रुपए कमा रहे हैं और एक खुशाल जिंदगी जी रहे हैं। 

अगर मैं आपको affiliate marketing का मतलब हैं सबसे आसान शब्दों में समझाऊ तो यह marketing करने का वो तरीका है जिसमे कोई व्यक्ति किसी company जैसे – amazon , flipkart इत्यादि के products को अपनी website के माध्यम से या फिर लोगो को refer कर के बेचता है, जिसके बदले वो कंपनी उस व्यक्ति को कुछ percent comission देती है। 

affiliate marketing Kaise shuru kare ?

अभी हमने उप्पर यह तो जान लिया हैं की affiliate marketing क्या होती है, अब हम यह जानते हैं की affilaite marketing kaise shuru kare और इससे पैसे कमाए। तो इसे शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी affilaite program को join करना होगा जैसे – amazon flipkart ,click bank इत्यादि। 

जब आप इनमे से किसी भी affiliate program को join कर लेंगे तो आपको वहा पर अलग से हर product की एक link milegi जिसे आप affiliate link कह सकते हैं, जब आप उस link को किसी के साथ शेयर करेंगे और उसके जरिये कोई व्यक्ति उस prodct को खरीद लेगा तो फिर उसके बदले आपको कुछ % comission मिलेगा। 

आप चाहे तो अपना खुद का blog बनाकर भी affiliate prodcuts को promote कर सकते हैं और अगर आपका कोई review channel हैं किसी prodct को लेकर के तो आप youtube description box में लोगो को अपनी affiliate link देकर भी वो product sell करवा सकते है। 

6. mobile apps बनाकर

mobile apps बनाकर kaise kmaye

आजकल हर व्यक्ति जिसकी अपनी कोई company या फिर कोई service हैं वो अपनी branding करने लिए website या फिर app जरूर बनवाता है।   

अगर ऐसे में आपको भी मोबाइल apps बनाने आते है चाहे वो android हो या फिर ios तो paisa kmane ke tarike में से mobile apps बनाना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। मैंने जैसे आपको बताया की हर व्यक्ति जिसकी कोई service हैं वो app जरूर बनवाता हैं और एक app bnvane का लोग काफी अच्छा पैसा देते है। 

और आप चाहे तो खुद का भी एक app बनाकर पैसा कमा सकते है, वो कैसे ? तो देखिये जब आप किसी भी app को download कर के  उसे फिर open करते है तो आप देखते हैं की वहा पर बहुत सारे ads चल रहे हैं तो ये जो ads चल रहे होते हैं इन्हे के माध्यम से इन apps के owner पैसा कमाते है। 

तो अगर आप खुद का app बना लेते है तो आप भी औरो की तरह अपने app के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है पर हां ध्यान रहे जितने ज्यादा आपके app के downloads होंगे उतना ही आपका लिए सबसे फायदे का सौदा होगा। 

conclusion

तो दोस्तों हमने इस post में आपको 6 ऐसे तरीके बताये जिससे की आप घर बैठे-बैठे आराम से लाखो रुपए तक कमा सकते है पर इतना ध्यान रखियेगा का कोई भी काम आसान नहीं हैं आपको अपनी तरफ से दिन-रात मेहनत तो करनी पड़ेगी ही और साथ ही साथ चीजों को सीखते भी रहना होगा तभी आप घर बैठकर पैसा कमा पाएंगे। 

अगर दोस्तों आपको हमारी यह post पसंद आयी हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करियेगा और अगर आपके मन में कोई भी doubt हैं तो आप हमें निचे comment कर के जरूर बताइयेगा हम आपके हर comment का reply जरूर देंगे। 

About The Author

Reply