Instagram Se Paise Kaise Kamaye – (complete guide in Hindi 2021)

घर बैठे पैसे कमाने के मामले में instagram भी बहुत तेज़ी से उभर के सामने आ रहा है और कई लोग तो ऐसे भी हैं जो instagram के जरिये महीने का 1 से 2 lakh तो बड़े आराम से कमा रहे हैं और अपनी जिंदगी को खुशाल तरीके से जी रहे है।

मेरे यह बताते ही अब आपके मन में जरूर यह बेचैनी हो रही होगी की अब जल्दी से यह पता चले की instagram se paise kaise kamaye
तो दोस्तों आपको बेचैन होने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं, आज के इस लेख में मैं आपको 6 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके जरिये आप instagram से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है।

दोस्तों instagram se paise kaise kamaye यह जानने से पहले आपको कुछ इन बातों को जानना जरुरी हैं जो मैं आपको निचे बताने जा रहा हूँ।

1 – किसी एक niche का चयन करना

दोस्तों instagram पर अपना account या फिर कहे की अपना page बनाने से पहले आपको किसी एक niche का चयन करना होगा की आप किस विषय से सम्बंधित जानकारी अपने account या फिर अपने page पर देंगे। वो विषय आपका technology से सम्बंधित हो सकता है, sports से सम्बंधित हो सकता है, fitness से सम्बंधित हो सकता है या फिर अन्य किसी और से सम्बंधित हो सकता है।

2 – अपना attractive bio बनाना

दोस्तों जब आप अपनी niche का चयन कर अपना instagram account बना ले तो उसके बाद आपको सबसे पहले अपनी profile pic upload कर एक attractive “bio” लिखना होगा। bio में आपको एक तरीके से अपने बारे में बताना होगा की आप क्या हैं जिसे की – gamer हैं या फिर fitness trainer है इत्यादि और जो भी है।

याद रहे हैं आप अपने intro को मात्र 150 characters तक में ही लिख सकते है। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है की एक attractive bio कैसे लिखना है तो आप निचे दी गयी image को देख कर समझ सकते है।

instagram bio kaise likhe

3 – अपनी niche से सम्बंधित रोजाना 3-4 posts publish करे

जब आपका bio अच्छे से तैयार हो जाये तो उसके बाद आप अपने account या फिर अपने page पर रोजाना 3-4 valuable posts publish करे जिससे की लोग आपको जाने की आप किस तरीके की information देते है और इस तरीके से फिर लोग आपसे और जुड़ने लगेंगे मतलब की इससे आपके followers increase होंगे।

4 – रोजाना Instagram stories डाले

आपको शायद यह पता ना हो की instagram पर posts देखने से ज्यादा लोग दूसरे लोगो की stories देखना ज्यादा पसंद करते है, और और instagram भी खुद यही कहता है की लोग stories ज्यादा देखते हैं posts के मुताबिक।

तो अगर आप भी instagram पर grow करना चाहते हैं तो आपको भी दिन की कम से कम 4-5 stories तो डालनी ही होंगी पर याद रहे हैं एक storie की length 30 सेकेंड तक होती हैं तो आपको हर storie ऐसे डालनी हैं जो 30 सेकेंड तक में main information दे।

instagram stories डालने से आपके followers में ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी होती हैं इसलिए रोजाना 3-4 posts डालने के साथ-साथ 4-5 stories भी जरूर डाले

5 – अपनी posts और stories में hashtags इस्तेमाल करे

जितनी भी posts और stories आप रोजाना publish करेंगे उसमे अपनी niche से सम्बंधित hashtags जरूर डाले ताकि आपकी posts और stories की reach बड़े और अगर reach बढ़ेगी तो आपकी post पर engagement भी अच्छी आएगी मतलब likes और comments ज्यादा आएंगे।

और हां सबसे अहम बात ज्यादा reach आएगी तो आपके ज्यादा से ज्यादा followers भी बढ़ेंगे।

6 – रोजाना reels बनाये

दोस्तों हाली में instagram का एक new feature आया हैं “reels” नाम से जिसमे आप 30 second तक की एक video बना सकते है।
तो दोस्तों रोजाना reels बनाने का motive यह हैं की इसकी reach आजकल बहुत ज्यादा हैं, अगर ऐसे में आप अपनी niche से सम्बंधित रोजाना 1-2 reels बनाते हैं तो आपका account या फिर कहे की आपका page बहुत जल्दी grow होगा।

7 – cross-promotion करे

दोस्तों cross-promotion का मतलब होता हैं एक दूसरे का account promote करना जैसे की आपने किसी एक शक्श से बात करी की मै आपका account अपने page पर promote कर देता हूँ और आप मेरा account अपने page पर promote कर दीजिये।

अगर वह राज़ी हो जाता है तो इससे आप दोनों को यह फायदा होगा की अगर आपके कुछ followers को उस दूसरे शक्श का content पसंद आता हैं तो वह उसे भी follow करेंगे और अगर उस शक्श के followers को आपका content पसंद आता हैं तो वो आपको भी follow करने लग जायेंगे।

नोट :- दोस्तों इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको जो सबसे ध्यान देने वाली बात हैं वो हैं आपने followers बढ़ाना, जितने ज्यादा आपके followers होंगे उतना ही आपको पैसे कमाने में फायदा भी होगा। जो points मैंने आपको उप्पर बताये हैं आप उनको follow जरूर कीजियेगा आपके followers आपने आप बढ़ने लग जायेंगे।

6 Best Ways to Earn Money From Instagram in Hindi

उप्पर दोस्तों हमने 7 points को पढ़कर यह तो जान लिया है की हमें इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने से पहले किन-किन बातो को ध्यान पर रखना है और आपने followers को कैसे बढ़ाना है।

तो अब हम सीधा यह बात करते है की instagram se paise kaise kamaye तो चलिए शुरू करते है :-

1. Sponsored post के माध्यम से

instagram post se paise kaise kamaye

दोस्तों जब आपके कम से कम 1 लाख या फिर इससे ज्यादा followers हो जायेंगे तो जो बड़ी-बड़ी कंपनियाँ हैं वो आपको खुद message करेंगी की आप उनके products को promote करने के लिए post डाले और उसके बदले हम आपको पैसे देंगे।

आप उनसे अपने हिसाब से पैसे बताकर charge कर सकते हैं पर इतना ध्यान रखियेगा की जितने ज्यादा आपके followers होंगे उतने ही ज्यादा आप sponsored post के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे।

2. Affiliate marketing के माध्यम से

Best Ways to Earn Money From Instagram in Hindi

अगर आपके instagram पर अच्छे खासे followers हैं और आपकी engagemenet भी अच्छी खासी हैं तो आप affliliate marketing कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको करना ये होता हैं की आपको बड़ी-बड़ी ecommerce website जैसे – amazon, flipkart इत्यादि इनमे से किसी भी एक website पर अपना affiliate aacount बनाना होता है और फिर उनके products को sell करवाना होता है।

जब आप इनके products को अपने instagram account या page मे sell करने के लिए promote करेंगे और अगर वह product sell होता हैं तो उसका आपका एक fix comission मिलेगा जो उन ecommerce website ने decide कर रखा होगा।

तो इस तरीके से आप affiliate products को promote कर के भी लाखो रुपए कमा सकते हो।

3. अपने खुद के product या service को बेचकर

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपका अपना कोई product या फिर अपनी कोई service है तो आप इसके जरिये भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है बस शर्त यही हैं की आपकी audience या फिर कहे की आपके followers उस category वाले होने चाहिए जिस category के products या service आप sell ककरवाना चाहते हैं क्योंकि अगर आपके followers ही उस category से related नहीं होंगे तो बहुत ही कम chances होंगे की आपका कोई product या service sell होगी।

4. photos को बेचकर

instagram page se paise kaise kamaye

अगर आप एक अच्छे photographer है और आपको पेड़-पौधे, जानवर, nature ब्यूटी इत्यादि जैसी photos को खींचने का शौख हैं तो आप इसके जरिये भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। क्योंकि आजकल हर व्यक्ति को अपनी website, किसी प्रकार की video बनाने एवं अन्य दूसरे कामो के लिए photos की जरुरत होती हैं और उन्हें खरीदने के लिए वो अच्छा खासा भी पैसा देते है।

आपको सबसे पहले करना ये होगा की जो भी फोटो आप अपने एक अच्छे camera से खींच रहे हैं उसको आपको किसी भी एक software की सहायता से थोड़ा बहुत edit करना होगा जिससे की वो फोटो थोड़ी और आकर्षित लगे और उसमे आपको अपना trademark भी डालना होगा ताकि आपकी photo को कोई चुराए ना।

जब आपका इतना काम हो जाये फिर आपको उस फोटो को अपने instagram account मे publish करना हैं, (ध्यान रहे image की quality बहुत अच्छी हो ) फोटो पब्लिश करते वक्त आपको description में अपना contact number लिख देना हैं ताकि जो भी उस photo को खरीदने में interested हो वो आपको direct call कर ले।

5. अपना instagram account बेचकर

how to earn money from instagram in hindi

बहुत से ऐसे लोग और कंपनियाँ हैं जो ज्यादा followers वाले account को खरीदना चाहती है और उसके मुँह मांगे पैसे देने को तैयार हैं।

अगर ऐसे में आपका instagram account बहुत बड़े followers की संख्या वाला हैं और आपके account की जो niche हैं वो भी काफी अच्छी हैं तो आप अपने instagram account को बेचकर एक दम से लाखो या फिर करोड़ो रुपए कमा सकते है।

पर इस बात का खास ध्यान रहे हैं जो posts आप अपने account मे publish करते हो उसकी engagement अच्छी खासी हो, क्योंकि किसी भी instagram account को खरीदने से पहले कोई भी शक्श या company followers देखने के साथ-साथ यह भी देखती हैं की उस account की engagement कितनी अच्छी हैं।

अगर engagement अच्छी नहीं होती तो कोई भी buyer account खरीदना पसंद नहीं करता हैं, वह सोचता हैं की इसके ज्यादातर followers fake हैं।

6. किसी दूसरे व्यक्ति का account या page promote कर के

इंस्टाग्राम से कमाई

जब आपके followers बढ़ने लगेंगे तो और दूसरे लोग आपसे contact करेंगे की आप उनके page या फिर उनके account को promote कर दे normal post या फिर instagram stories के माध्यम से।

आप उनसे अपने अनुसार पैसो की deal कर सकते हैं की आप normal post का कितना लेंगे, stories कितना लेंगे और अगर दोनों जगह account promote करना हैं तो उसका कितना पैसा लेंगे।

अगर आप लोगो को बताना चाहते हैं की आप paid promotion भी करते हैं तो यह चीज आप अपनी profile मे भी highlight कर के लोगो को बता सकते है।

तो दोस्तों यह थे वो 6 तरीके जिनके जरिये आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं वो भी आराम से घर बैठे-बैठे।

conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको instagram se paise kaise kamaye यह लेख पसंद आया होगा और साथ ही साथ आपको इस लेख को पढ़के थोड़ी knowledge भी मिली होगी। अगर दोस्तों मैं सही हूँ तो मेरे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा ताकि उन्हें भी ज्ञात हो की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है।

अगर आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेंट कर के भी बता सकते है हम आपके हर comment का reply जरूर देंगे।

इन्हे भी पढ़े :-

About The Author

Reply