Keyword Research Kaise Kare (Complete Guide)

Keyword Research Definition in Hindi – Keyword research को Topic Research (विषय खोज) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया (Process) है जिसके माध्यम से हम उन Keywords को ढूंढ सकते है जो विभिन्न लोगों द्वारा विभिन्न Search Engines (Google, Yahoo, Bing Etc) पर सर्च किए जा रहे है।

Keyword research अपनी website अथवा Blog को लोगों तक पहुंचाने का सबसे प्रथम एवं सबसे महत्वपूर्ण कदम है। Keyword Research एक खोए व्यक्ति के लिए सही दिशा के सामान है क्यूंकि जब तक आप यह नहीं जानते की आपको किस विषय पर blog लिखना है आपका Website बनाना व्यर्थ है।

Keyword Research में आने वाली ज़रूरी Terms

Keyword- SEO के सन्दर्भ में Keywords वो शब्द होते हैं जो विभिन्न लोग Search Engines पर search करते है ताकि उन्हें उनके सवालों का हल मिल सके। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति Google के Search Box में Seo in Hindi Search करता है तो Seo in Hindi वह Keyword है जिसके बारे में वह व्यक्ति जानना चाहता है।

1- Search Volume – Search Volume से तात्पर्य किसी भी Keyword को विभिन्न Seach Engines पर एक महीने में कितनी बार search किया जाता हैइस से है। आमतौर पर जिस keyword का Search Volume जितना ज्यादा होता है वह Keyword उतना ही बेहतर होता है।

2-Keyword Difficulty – Keyword Difficulty से तात्पर्य किसी भी Keyword पर अपनी website अथवा Blog को Google पर rank करना कितना मुश्किल है इससे है। आमतौर पर विभिन्न Keyword Research Tools द्वारा दिखाया जाने वाला Keyword Difficulty Score जितना ज्यादा होगा उस keyword पर अपने Blog या Website को Google एवं अन्य Search Engine पर Rank करवाना उतना ही मुश्किल होगा।

3- C.P.C (Cost per Click) – Keyword research के सन्दर्भ में C.P.C एक संकेत के सामान है। अर्थात जिस keyword का C.P.C जितना ज्यादा होगा उस Keyword की value Market में उतनी ही ज्यादा होगी। इंटरनेट मार्किट में किस Keyword पर Advertiser अधिक धन लगा रहे है यह जान्ने का सबसे बेहतर तरीक़ा उसका C.P.C देखना है।

Keyword Research के लाभ (Benefits of Keyword Research)

1- Keyword Research आपको वह विषय (Topics) ढूंढ कर देता है जिन विषयों को लोग Google पर Search कर रहे हैं। आप उन विषयों पर लिख कर अपनी website अथवा Blog का traffic बढ़ा सकते हैं।

2- Keyword Research आपको यह जानने में आपकी मदद करता है की कोई भी Keyword जिस पर लिखने के लिए सोच रहे हैं उसे Google पर Rank करवाना कितना मुश्किल होगा।

3- Keyword Research आपको उन Keywords को ढूंढने में मदद करता है जो आपके व्यवसाय अथवा Blog के लिए सच में लाभदायक है। उदाहरण के लिए अगर आप एक Chinese Food Restaurant चलाते हैं तो आपके Business के लिए कुछ फायदेमंद keywords जैसे Best Chinese Food near me जैसे कुछ बेहद फायदेमंद keyword आप Keyword Research कर ढूंढ सकते है।

4- Keyword Research को सही तरह से यदि प्रयोग किया जाए तो यह आपकी Website के Traffic को कुछ ही दिनों में कई गुना बढ़ा सकता है।

5- दोस्तों Google एवं अन्य Search Engines आपकी website को तभी Rank होने का मौका देते हैं जब आपकी Website पर आने वाले Users आपके Content को पसंद करते हैं एवं ज्यादा समय तक आपकी Website पर रुकते है। अगर दोस्तों आप Keyword Research कर उन Keywords पर लिखेंगे जिन विषयों को लोग पढ़ना पसंद करते हैं तो ज़ाहिर सी बात है की Users आपकी Website पर रुकेंगे और आपकी Ranking Google एवं अन्य Search Engines पर बढ़ जाएगी।

6- दोस्तों आप तब तक On-Page SEO सही ढंग से नहीं कर सकते जब तक आप सही ढंग से Keyword Research नहीं कर लेते क्यूंकि On-Page SEO करने के लिए आपको अपने मुख्या keywords को आपके Webpage पर सही स्थानों पर रखना होता है।

अगर आपने सही Keyword Research नहीं की है तो आप Keywords को सही स्थानों पर नहीं रख सकते क्यूंकि आपको पता ही नहीं होगा की आपके मुख्या Keywords आखिर है क्या। यही कारण है की आपको एक बेहतर On-Page SEO करने के लिए एक बेहतरीन Keyword Research करना ज़रूरी है।

Keyword Research कैसे करें ?

Keyword Research करने के दो तरीके हैं आज हम उन्ही तरीकों को समझेंगे।

  • Head Term Keyword Research
  • Reverse Engineering Keyword Research

1- Head Term Keyword Research – यह तरीक़ा keyword Research के सबसे पुराना एवं सबसे आसान तरीक़ा है। इसके अंतर्गत आप अपनी Industry अथवा Blog nieche की मुख्या Term (Keyword) को Keyword Research tool में डालते हैं। ऐसा करने के बाद आप जब Search का Button दबाते हैं तो Keyword research Tool आपको आपकी Niche से Related सभी Keywords दिखा देगा उसके बाद आप उनमे से उन keywords को Choose कर लेंगे जिसकी Keyword Difficulty ज्यादा ना हो।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं हम एक Blogger है और हमारी Website Quotes पर आधारित है जिसमे हम हिंदी में Quotes अथवा शायरी लिखते हैं। तो हमारी Website का Head Term हो जाएगा Quotes in Hindi अब हम अपनी इस Head Term (Quotes in Hindi) को Keyword Research Tool के Search Box में डालेंगे और फिर Enter Press करेंगे। हम देखेंगे की हमे वह सभी Keywords मिल जाएंगे जिन्हे लोग Search कर रहे हैं। यह सभी Keywords हमारी Website के लिए Benificial (उपयोगी) है क्यूंकि यह सभी Keywords हमारी niche से मेल खाते हैं।

2- Reverse Engineering Keyword Research – दोस्तों यह Method पहले Method से ज्यादा Behtar एवं उपयोगी है क्यूंकि इसमें हम अपने Competitors के उन keywords को भी ढूंढ सकते हैं जिन पर Article लिख कर उन्होंने अपनी Website के Traffic को बढ़ाया है। इस Method का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Website की Head टर्म (Quotes in Hindi) को google पर डालना होगा।

उस Head term पर Rank होने वाली शुरुवात की 10 Website के Home Page URL को Copy कर लेना है और फिर उन Websites को Keyword Reserch tool के Search box में डाल कर Enter Press कर देना है इससे आपको उन सभी Websites के वह सभी Keywords मिल जाएंगे जिन पर Content लिख कर वह ना सिर्फ Rank हो रहे हैं बल्कि अपनी Website पर Traffic ला रहे हैं।

Top 5 Free Keyword Research Tool in Hindi

दोस्तों अब हम जान चुके हैं की Keyword Research किस तरह से की जाती है तो अब हमे यह भी जान लेना चाहिए की keyword Research करने के लिए सबसे बेहतर एवं Free Tools कौन से हैं।

1- Google Keyword Planner

Google Keyword Planner गूगल का अपना Keyword Research Tool है। इसका इस्तेनाल करने के लिए आपको आपको Google ads पर एक free Account बनाना होगा और इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Keyword Planner के फायदे –

  • Google Keyword Planner बिलकुल Free है और आप इसका इश्तेआल Life time तक सकते हैं।
  • यह Keyword Tool हिंदी भाषा में भी support करता है इसीलिए अगर आप एक हिंदी Blogger है तो आप इस Keyword Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका Data बिलकुल सही है क्यूंकि यह Keyword Tool खुद Google का ही है। यह Keyword Tool अन्य Keyword research Tools से ज्यादा भरोसेमंद है।

Google Keyword Planner की कमियां –

  • 1- यह आपको सिर्फ Google पर Search किए जाने वाले keyword का ही Data दिखाता है बाकी Search Engines के keywords का डाटा नहीं दिखता।
  • यह Tool आपको Keyword Difficulty Score नहीं बताता जिससे आप यह नहीं जान सकते की किसी भी Keyword के लिए Google पर Rmnk करना कितना मुश्किल होगा।

2- Ubersuggest Keyword Tool

यह Keyword Tool दुनिया के सबसे बड़े Digital Marketers में से एक नील पटेल जी का है। इस Keyword Tool पर Keyword Research करने के लिए आपको बस अपने Google Account से Sign in करना है और इसके बाद आप इस Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ubersuggest Keyword Tool के फायदे –

  • यह Tool आपको हर Keyword की Difficulty बताता है। जिससे आप यह स्समझ सकते है की उस Keyword पर अपने Blog को Rank करने में कितना वक़्त लग सकता है।
  • यह Tool आपको यह भी बताता है की उस Keyword पर Rank होने websites ने कितने backlinks बनाएं है और कहाँ पर बनाएं है। इससे आपको वह Websites ढूंढने की अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ती जो आपको Backlink दे सकें।
  • यह Keyword Tool भी हिंदी भाषा को Support करता है जो की एक हिंदी blogger के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
  • इस Tool का Free एवं Paid दोनों Version मौजूद हैं। Paid का इस्तेमाल करने के लिए आपको हर महीने कुछ शुल्क चुकाना होगा।

Ubersuggest Keyword Tool की कमियां –

  • इस Keyword Tool का Free Version एक दिन में केवल तीन Searches करने की ही अनुमति देता है।
  • यह Keyword Tool भी केवल गूगल पर Search किए गए Keywords का ही Data दिखता है।

3- Also Ask Keyword Tool

यह एक Question Keyword Research Tool है। जो उन प्रश्नों को ढूंढ निकलता है जिनका जवाब लोग Google से पुछ्ते हैं। (जैसे- ब्लॉग्गिंग क्या है आदि) दोस्तों इस Tool का प्रयोग करने के लिए आपको बस इस Website पर आपने Google Account अथवा mail से Account बनाना होगा और इसके बाद आप इसका प्रयोग लार सकते हैं।

Also Ask Keyword Research Tool के फायदे –

  • यह Tool हिंदी भाषा को भी Support करता है जो की हिंदी ब्लॉगर के लिए काफी लाभ दायक है।
  • इस Tool के Free और Paid दोनों Version मौजूद है।

Also Ask Keyword Research Tool की कमियां –

  • यह Tool सिर्फ उन Questions को दिखता है जो लोगों द्वारा Search किए जा रहे हैं परन्तु यह Tool आपको उन प्रश्नों का Search Volume, Keyword Difficulty आदि कुछ भी दिखने में सक्षम नहीं है।
  • इस Tool का Free Version आपको महीने की केवल 10 searches करने की अनुमति देता है यदि आप इससे ज्यादा Research करना चाहते हैं तो आपको इस Tool को मासिक शुल्क देकर खरीदना होगा।
  • यह Keyword Tool भी केवल गूगल पर Search किए गए प्रश्नों का ही Data दिखता है।

4- Soovle Tool

दोस्तों यदि आप सिर्फ एक ब्लॉगर के साथ Youtuber, Affiliate marketer भी है तो आपके लिए यह Keyword Tool बहुत ही उपयोगी Tool है। यह Tool आपको veh सभी Keyword बता देता है जिन्हे लोग Youtube, Google, Amazon आदि पर Search कर रहे हैं।

soovle Keyword Tool के फायदे –

  • यह tool बिलकुल free है। इस Toool का इस्तेमाल करने के लिए किसी Signup की ज़रुरत नहीं है।
  • यह Tool आपको सभी लोकप्रिय Search Engines जैसे (Google, Youtube, Amazon etc) के suggestions एक ही जगह पर दे देता है। इससे आपका वक़्त बच जाता है।
  • यह Tool हिंदी भाषा को Support करता है।

soovle Keyword Tool की कमियां –

  • यह Tool सिर्फ उन suggestions को दिखता है जो लोगों द्वारा Search किए जा रहे हैं परन्तु यह Tool आपको उन Suggestions का Search Volume, Keyword Difficulty आदि कुछ भी दिखने में सक्षम नहीं है।

5- Word Tracker Keyword Research Tool

यह एक बेहतरीन tool है जो 200 से भी ज्यादा प्रदेशों का keyword रिकॉर्ड अपने पास रखता है। यह tool सिर्फ SEO ही नहीं बल्कि ADS (प्रचार) के लिए Keyword Research भी आप इस tool से कर सकते हैं।

Word Tracker Keyword tool के फायदे –

  • यह Tool आपको हर कीवर्ड का (Search Volume, CPC, Keyword Difficulty) दिखता है जो बहुत ही कम Free Tools में मौजूद है।
  • यह Tool Free और Paid दोनों ही Versions में मौजूद है।
  • यह Tool सभी Search Engines के Keywords का Data दिखाने में सक्षम है जो की बहुत ही कम Free Tools में मौजूद होता है।

Word Tracker Keyword tool की कमियां –

  • यह Tool हिंदी भाषा को support नहीं करता।
  • इस Tool का Free Version आपको हर दिन केवल 8 searches करने की ही अनुमति देता है यदि आप इसे ज्यादा बार Use करना चाहते है तो आपको इसका मासिक शुल्क देना होगा।

conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको Keyword Research Kaise Kare हमारी यह post जरूर पसंद आयी होगी, अगर पसंद आयी तो अपने दोस्ती के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और जो भी आपके keyword research से सम्बंधित आपके प्रश् हैं हमें नीचे comment में जरूर बताइयेगा आपके हर प्रश् का जवाब हम जरूर देंगे।

About The Author

Reply