Mirzapur Season 3 release date in hindi – mirzapur amazon prime की अबतक सबसे ज्यादा blockbuster webseries रही है। लोगो ने इस webseries को इतना ज्यादा प्यार दिया हैं की इस webseries की rating 9.7/10 तक जा पहुंची है। इस webseries के कुल 2 season हैं जिन्हे लोगो ने एक बार नहीं कम से 2 से 3 बार तो जरूर देख्नेगे।
इस webseries के कुछ dailouges इतने पॉपुलर भी हैं जिन्हे लोग अपनी आम बोल चल में भी use कर लेते हैं बाकि इनके dailouges memes पर तो viral हैं ही। मिर्ज़ापुर के season 2 को देखने के बाद अब लोगो के मन में ये सवाल बार-बार उठ रहा हैं की आखिर कब season 3 release होगा।
वैसे सूत्रों की माने तो अभी तक mirzapur season 3 के release होने का अभी कुछ अत पता नहीं हैं लेकिन फिर भी अंदाजा लगाया जा रहा हैं की अक्टूबर 2022 तक season 3 release किया जा सकता हैं। अभी कुछ समय पहले मिर्ज़ापुर की golu ने अपने instagram हैंडल पर season 3 के पोस्टर की फोटो अपलोड की थी जिसमे मुन्ना भैया भी दिखाई दे रहे हैं, शायद ये भी हो सकता हैं season 3 में हमें मुन्ना भैया भी दिखाई दे।
mirzapur season 3 में क्या देखने को मिल सकता है ?
जैसा की अपने सीजन 2 में देखा की गुडू पंडित और गोलू कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी को गोली मर देते हैं लेकिन किसी तरह शरद शुक्ला कालीन भैया की जान बचा लेता हैं। और जो गुड्डू पंडित और गोलू हैं वो अखंडानंद के घर पचकर उसकी गद्दी हथिया लेते है मतलब की अब हमें season 3 में गुड्डू भैया मिर्ज़ापुर पर अपनी हुकूमत चलते हुए नज़र आएंगे और हो सकता हैं मकबूल भी उनके साथ मिल जाये और वो दोनों mirzapur पर राज़ करे।
ये भी देखे :-
mirzapur season 3 cast name
- Ali Fazal – Guddu Bhaiya की भूमिका में.
- Pankaj Tripathi – Akhandanand aka “Kaleen Bhaiya” की भूमिका में.
- Rasika Dugal – Beena Tripathi, कालीन भईया की दूसरी पत्नी की भूमिका में.
- Harshita Gaur – Dimpy Pandit, Guddu और Bablu की बहन की भूमिका में.
- Shaji Chaudhary – Maqbool Khan, कालीन भईया का वफादार
- Pramod Pathak – jp yadav की भूमिका में (politician)
- sheeba chadda – बबलू पंडित और गुड्डू पंडित की माँ की भूमिका में
- Rajesh tailang – बबलू पंडित और गुड्डू पंडित के पिता की भूमिका में
mirzapur season 3 trailer
DISCLAIMER
हम अपनी website पर सिर्फ फिल्मो और webseries से सम्बंधित जानकारी देते है, इनको piracy websites से download करने के लिए हम बिलकुल भी समर्थन नहीं करते है, हम बस यही बताते है की हर series को उनकी original site पर ही जाकर देखे जिस platform पर वो release हुई है।