Online Free me Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021

दोस्तों क्या आप भी इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं की आखिर घर बैठे free me paise kaise kamaye ? अगर हां तो दोस्तों आज का यह ब्लॉग केवल आपके लिए ही है।

आज हम आपको 5 ऐसे method बताएंगे जिससे की आप Free में महीने का हज़ारो छोड़ो लाखो रुपए तक कमा सकेंगे, तो चलिए अब देरी किस बात की जानते हैं इन methods के बारे में।

1. youtube के जरिये

Online Free me Paise Kaise Kamaye in Hindi

दोस्तों अगर आपको किसी विषय के बारे में बहुत अच्छी खासी जानकारी है जैसे की – sports , fitness , cooking इत्यादि तो आप क्या कर सकते है की आप अपना खुद का youtube चैनल शुरू कर सकते है।

इसमें आपको एक पैसा भी invest करने की जरुरत नहीं हैं, youtube चैनल एक दम Free में create होता है आपको बस यहां रोज एक quality video बनाकर upload करनी हैं जिससे आपके viewers को अच्छी knowledge मिल सके।

शुरू में आपको थोड़ी बहुत दिक्कते जरूर आएंगे लेकिन जैसे ही आप 6-7 videos बना लेंगे फिर आपकी दिक्कते कम होने लग जाएँगी और हां दोस्तों शुरू-शुरू में किसी भी चैनल को growth नहीं मिलती हैं इसलिए निराश होकर काम करना बंद मत कर देना, बस आप रोज इस बात को दिमाग में रखकर चलना की मुझे अगले कुछ महीनो तक बिना रूखे अपने चैनल पर videos upload करनी है।

फिर जैसे धीरे-धीरे आपके चैनल पर views बढ़ते जायेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे और अपनी आर्थिक स्तिथि को भी सुधर पाने में सक्षम होंगे।

2. social media marketing के माध्यम से

Free me Paise Kaise Kamaye

अगर आप इतना काम सिख जाते हैं की कैसे social media platforms पर पोस्टिंग करते है, post को shedule कैसे करते है, competitor के hashtags कैसे find करते है इत्यादि अगर आप social media से सम्बंधित यह काम सीखा जाते हैं तो यकीन मानिये घर बैठे free में पैसे कमाने का इससे आसान और काम कुछ नहीं होगा।

क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो की अपने business या फिर अपने product को social media platfroms पर promote करना चाहते हैं किसी social media marketer assistant की सहायता से तो अगर आप यह सब सिख जाते है तो समझ लीजिये आपको भर-भर के काम मिलने वाला हैं और आप महीने का लाखो रुपए बड़ी आसनी से कमा सकते है।

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

3. online tuition पढ़ाकर

mobile se paise kaise kamaye 2021

अगर आप को लगता हैं की आप 9,10 11 या 12 किसी भी क्लॉस के किन्ही 2-3 subjects को बहुत अच्छे से पढ़ा सकते हो तो आपके लिए सबसे option हैं की आप लोगो को online tuition पढ़ाये।

वैसे भी आजकल lockdown का समय है और लोग online classes ही ले रहे है तो आप इस अवसर का फायदा बहुत अच्छे से उठा सकते है, और आपको online tuition पढ़ाने के लिए कुछ भी investment करने की जरुरत नहीं पढ़ेगी, बस आपके पास एक laptop और internet connection होना जरुरी है।

बस इतना कर के आप यहां भी महीने का हज़ारो या लाखो बड़ी आसानी से और free में कमा सकते है।

4. लोगो को paid consultancy देकर

free me paise kamane ka tarika

अगर दोस्तों आपके पास किसी एक विषय को लेकर महारथ हासिल हैं जैसे की nutrionalist, digital marketing, या business development इत्यादि इन जैसे किसी अन्य और विषय पर भी अगर आपको महारथ हासिल तो आप इनके बारे में लोगो के doubts को solve करने की consultancy fees ले सकते हैं।

जी हां दोस्तों अपने बिलकुल सही सुना हैं, आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो लोगो को paid consultancy देते है, चाहे हो call के माध्यम से हो, message के माध्यम से हो या फिर video chat के माध्यम से हो लोग इनमे से किसी भी एक option को select कर के paid consultancy जरूर लेते है अगर उन्हें जरुरत पड़ती है तो।

तो आप भी लोगो को paid consultancy देकर महीने की अपनी एक अच्छी खासी income source generate कर सकते है।

5. दूसरे लोगो के business को ads के माध्यम से promote कर के

lockdown me ghar baithe paise kaise kamaye

अगर आपके पास इस चीज की full knowledge हैं की google ads, facebook ads , bing ads इत्यादि कैसे काम करते हैं अथवा इन पर ads कैसे चलाते है और किसी भी product को ads चलाकर कैसे sell करा जाता है तो आप लोगो के business या फिर उनकी services को sell करा कर उनसे अपनी ads चलाने की fees लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों आप ऐसा कर के भी अपनी अच्छी income source generate कर सकते है, और बहुत लोग ऐसा कर भी रहे है की वह दूसरी companies के ads चलाते है और companies उनको ads चलाने की fees देती है, और हां दोस्तों जितना मेहेंगा वो आपसे ad चलवाएंगे और जितनी अच्छी आप उनके लिए sales generate कर पाएंगे वो company आपको और भी ज्यादा पैसा देगी।

यह article भी जरूर पढ़े:- घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे शानदार तरीके

conclusion

तो दोस्तों यह तो वो 5 methods जिनके जरिये आप घर बैठे free me paise हज़ारो नहीं बल्कि लाखो तक कमा सकते है। और हां दोस्तों इस बात का ध्यान रखियेगा जो भी मेथड्स मैंने आपको बताये है वो हैं तो free पर आप यह मत समझियेगा की यह आसान है आपको मेहनत तो यहां पूरी करनी ही पड़ेगी अगर आप अपनी अच्छी income generate करना चाहते है तो।

तो आशा करता हूँ दोस्तों की आप मेरी बात को गंभीरता से समझ पाए होंगे और अगर दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और आपके मन में जो भी doubt हो हमें नीचे comment कर के जरूर बताइयेगा हम आपके हर comment का reply जरूर देंगे।

About The Author

Reply