क्या आप भी अपनी किसी एक फाइल को pdf में convert करना चाहते है? अगर हां तो आज का हमारा यह ब्लॉग Pdf file kaise banaye केवल आपके लिए ही हैं यहां हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने कंप्यूटर में एवं अपने मोबाइल में किसी भी फाइल की pdf कैसे बना पाएंगे।
तो आपका ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए सीधा शुरू करते है।
Pdf File Kaise Banaye computer mein?
दोस्तों सबसे पहले हम यह जानेंगे की कंप्यूटर में pdf file कैसे बनाते है।
step 1 – सबसे पहले online2pdf.com नाम की website पर जाइये।

step 2 – उसके बाद आपकी जो भी file हैं जिसे आप pdf में convert करना चाहते है, उसे select files वाले button पर click कर के उसे select कीजिये।

step 3 – फाइल को select करने के बाद नीचे दिख रहे convert वाले button पर click करे।

step 4 – जैसे ही आप convert वाले button पर क्लिक करेंगे तो कुछ ही second में आपकी फाइल pdf file में बनकर अपने आप download हो जाएगी अगर वह अपने आप download नहीं होती है तो आप उसे screen पर दिख रहे manual download वाले button पर click कर के भी download कर सकते है।

download होते ही आपकी pdf फाइल फिर कुछ इस तरह दिखेगी जो screenshot मैंने आपको नीचे show कर रखा है।

Google Drive से PDF कैसे बनाये?
step 1 – सबसे पहले अपनी google drive पर जाये।

step 2 – फिर उसके बाद जिस भी अपने google doc को या फिर google sheets को pdf में convert करना चाहते हो उसे खोलो। (मेरे case में, मै अपने किसी google doc की file को pdf मे convert कर रहा हूँ।

step 3 – जैसे ही आप अपने गूगल docs या फिर google sheets की file को open करोगे तो आपको left hand side पर सबसे उप्पर file नाम का option दिखेगा आपको simple उस पर click करना है।

step 4 – क्लिक करने के बाद आपको नीचे “download” का button दिखेगा आपको उस पर जाकर simple pdf document वाले option को choose कर लेना है, बस इतना करते ही आपकी pdf file download हो जाएगी।

मोबाइल मे pdf कैसे बनाये ?
तो दोस्तों मोबाइल में pdf बनाने के लिए भी आपको कुछ इन steps को follow करना होगा :-
step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल मे pdf maker नाम की application को install करे।

step 2 – install करने के बाद उसे open करे, जब आप open करेंगे तो वह आपसे पूछेगा की की क्या आप किसी फोटो का pdf बनाना चाहते हैं या फिर अपने किसी doc का तो आप उसे अपने अनुसार select कर लीजियेगा।

step 3 – इसके बाद आपको फिर select doc file वाले button पर click करना है, और आप जिस भी file को pdf मे convert करना चाहते है उसे select कर लीजियेगा।

बस इतना करते ही आपकी file pdf मे convert हो जाएगी।
pdf file को compress कैसे करे ?
अगर आपकी भी pdf file ज्यादा Mb की बन गयी है और आप जिस जगह उसे upload करना चाहते हैं वहा पर कम mb की pdf file upload करने को कहा जा रहा है, तो आप मेरे इन बताये गए steps को follow कीजिये जिससे की आप अपनी pdf file को कुछ ही minute मे compress करने में सक्षम होंगे।
step 1 – सबसे पहले (ilovepdf.com) नाम की website पर जाइये।

step 2 – फिर उसके बाद select file वाले button पर click कीजिये, और अपनी उस pdf file को select कीजिये जिसे आप compress करना चाहते है।

step 3 – file को select करने के बाद compress PDF वाले button पर क्लिक करे।

step 4 – फिर उसके बाद next page पर आपको “Download compress Pdf” का button दिखेगा बस आपको simple उस पर click करना है, आपकी compress Pdf file Download हो जाएगी।

conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा यह किसी फाइल को पीडीएफ कैसे बनाएं ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा, अगर आया है तो इसे अपने दोस्तों को साथ जरूर शेयर कीजियेगा और अगर आपके पास Pdf file बनाने से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमें नीचे comment कर के भी पूछ सकते है।