पोर्न फिल्म बनाने के चलते raj kundra हुए arrest latest न्यूज़

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाकर उसे app पर upload करने के जुर्म में मुंबईल पुलिस ने हाली में ही गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा ने कम से कम 10-12 करोड़ का निवेश किया था और उन्होंने यह भी बताया की सबसे पहले उनसे पूछताछ हुई थी उसके बाद उनकी गिरफ्तारी।

मुंबई पुलिस का यह भी कहना हैं की मार्च 2021 में किसी एक app पर अश्लील फिल्मे अपलोड होने की भी कंप्लेंट दर्ज हुई थी और उसी समय से इसकी छान बिन चल रही थी और क्राइम ब्रांच पुलिस की सहायता से आज उन्होंने इसके आरोपी को पकड़ ही लिया। जिस app पर यह अश्लील फिल्मे अपलोड होती थी उसका नाम JL Stream था और राज कुंद्रा इसी app के मालिक थे।

बिजनेस के लिए बना था व्हाट्सएप ग्रुप

इस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोग शामिल थे। ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे। जो व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, उसमें राज कुंद्रा इस बिजनेस की मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट से जुड़े मसलों पर बात कर रहे हैं। किस तरह से किस मॉडल को पेमेंट करनी है और किस तरह से बिजनेस के रेवेन्यू को बढ़ाया जाए। फिल्म बनने के बाद एप और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करके लाखों की कमाई होती थी।

About The Author

Reply