30+ TOP SEO Interview Questions in Hindi

क्या आप भी SEO (search engine optimization) में अपना carrier बनना चाहते है ? क्या आप भी दिन रात SEO के बारे ही पढ़ते रहते हैं ताकि आप ढेर सारी knowledge प्राप्त कर के अपना interview crack कर पाए ?

अगर हां तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है 40 ऐसे SEO interview questions in Hindi जो अक्सर ज्यादातर companies में पूछे जाते है, और दोस्तों जो जिन SEO interview questions के बारे में हम आज बात करेंगे आपको उन questions के सही जवाब भी पढ़ने को मिलेंगे ताकि आपकी तयारी में कोई कमी ना हो।

तो दोस्तों चलिए पढ़ते इन Top SEO interview questions in Hindi को जानते हैं की हमें इनका क्या जवाब देना होगा अपने interview में।

Contents hide

1. SEO क्या है?

SEO जिसकी full form search engine optimization हैं, यह एक ऐसा process होता है जिसमे हम अपनी website को इस तरह optimize करते है जिससे की वो search engines जैसे google, bing इत्यादि इनके top pages पर rank कर सके।

और अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे – SEO की पूरी जानकारी हिंदी में

2. SEO कितने प्रकार के होते है ?

SEO 3 प्रकार के होते है :-
1 – ON Page SEO
2 – Off-Page SEO
3 – Technical SEO

3. ON page SEO क्या है?

ON page SEO किसी भी website या फिर किसी भी blog के pages को optimize करने का एक तरीका हैं, इस तरीके में हम काफी चीजों पर ध्यान देते है जैसे की- meta title, meta description, internal linking, keyword density, heading tags इत्यादि। इन सभी तरीको का इस्तेमाल कर के हम अपनी website या फिर कहे की अपने blog के pages को search engines में rank करवा पाते है।

4. Off Page SEO क्या है ?

off Page SEO हमारी website का on Page SEO करने के बाद का एक process हैं, इसमें हम हमारी website को किसी दूसरी website के साथ link करते हैं या फिर कहे की किसी दूसरी website से हम backlink लेते है, ताकि हमारी website के pages की ranking improve हो। इसमें हम काफी तरह की off Page activities करते है जैसे की – article submission, web 2.0, blog commenting, business listing, image submission इत्यादि।

5. Technical SEO क्या है ?

technical SEO का इस्तेमाल हम अपनी website की security और speed को improve करने के लिए करते है और साथ ही साथ हमारी website पर जो isuues आते है चाहे वो crwaling को लेकर हो या फिर indexing को लेकर हो इत्यादि ऐसे सभी तरह के issues हमारे technical SEO में आते है।

6. anchor text क्या होता है ?

anchor text एक तरह से clickable link text होता है जिसे click करते ही हम किसी दूसरी website पर जाते हैं नहीं तो उसी website के किसी दूसरे Page पर पहुंचते है जिस website के Page से हमने उस text पर क्लिक किया था।

7. keyword density क्या है और यह कितनी होनी चाहिए ?

keyword density किसी एक word की density को कहा जाता हैं की वो word कितनी बार उस content में आया है जैसे की 2 बार या 3 बार। जिस भी keyword पर आप rank करना चाहते है उस keyword की density minimum 1.5-2.5 % होनी चाहिए।

8. internal linking क्या होती है ?

अपनी website के Page को किसी दूसरे relevant Page के साथ link करना ही intenal linking है।

9. external link क्या है ?

किसी दूसरी website के Page को अपनी website के Page के साथ link करना external link कहलाता है।

10. meta tags कितने प्रकार के होते है ?

meta tags 4 प्रकार के होते है :-

  • meta title
  • meta description
  • meta keywords
  • meta robot

11. keyword research करने के लिए कौन-कौन से tools का इस्तेमाल किया जाता है।

keyword research के लिए बहुत से tools use कर सकते है पर जिन tools का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है वह है :-

  • ahref
  • semrush
  • ubbersuggest
  • google ads (keyword planner)

12. Backlinks क्या होती है ?

अपनी website को किसी दूसरी अन्य websites के साथ link करना ही बैकलिंक्स है। दूसरी websites से हम बहुत तरीके से Backlink ले सकते हैं जैसे की – guest posting द्वारा, classified submission द्वारा, directory submission द्वारा इत्यादि।

13. backlinks बनाते वक्त हमें किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

1 – website की domain authority high हो।
2 – website का spam score बहुत कम हो।
3 – और जिस भी website से हम Backlink ले रहे हैं वो हमारी niche से काफी relevant हो।

14. SEO में total कितने ranking factors होते है ?

SEO में total 200 ranking factors है।

15. do-follow link क्या है?

अगर किसी भी website को हम dofollow Backlink देते है या फिर कोई भी अन्य website हमें dofollow link देती हैं तो उस link को google bot follow करता है जिससे की किसी भी website को रैंक होने में काफी मदद मिलती है।

16. No-follow link क्या है?

किसी भी website को जम हम अपनी website से link करते है और हम चाहते है की google bot इस link को उस website की ranking के लिए consider ना करे तो तब हम उस website को no-follow Backlink देते है और google bot उस link को follow भी नहीं करता है।

17. किस भी website का dofollow और nofollow backlinks का ratio कितना होना चाहिए ?

किसी भी website की ज्यादातर backlinks 70% dofollow और 30% no follow होनी चाहिए।

18. alt tag का use हम कहा करते है ?

जब हम अपने content में किसी image का इस्तेमाल करते है तो तब हम इस alt tag का use करते है और उसमे लिखते है की यह image किस बारे में हैं, ताकि जब भी कोई user इससे related query search करे तो उसे हमारी image दिखे और वो हमारी website पर आये।

19. sitemap कितने प्रकार के होते है ?

sitemap 2 प्रकार के होते है :-

1 – HTML
2 – XML

इसे भी पढ़े :- sitemap क्या हैं और कैसे बनाते हैं ?

20. meta title की characters limit कितनी होती है ?

meta title की characters limit 60 होती है।

21. meta description की characters limit कितनी होती है ?

meta decription की 160 characters तक की limit होती है।

23. crawling और indexing में क्या difference होता है ?

crawling :- जब किसी भी search engine का bot का आकर हमारी website के content को crawl या फिर कहे की check कर रहा होता है तो उस process को हम crawling कहते है।

indexing:- crawl करने के बाद जब search engine के bots website के content को अपने database में store कर लेते हैं तब उसे हम indexing कहते है।

24. SEO में redirects कितने प्रकार के होते है ?

3 प्रकार के होते है :-

1 – 301 redirect (permanent redirect)
2 – 302 redirect (temporary redirect)
3 – Meta Refresh

25. Robots.txt क्या है ?

Robots.txt एक फाइल होती है जिसमे हम सभी search engines के crawler को बताते है की उन्हें हमारी website के कौन से pages को index करना और कौन से pages को नहीं। और इसमें हम चाहे हैं तो किसी एक particular search engine के crawler को भी बता सकते हैं उसे हमारी website को crawl करना है या नहीं।

26. 301 redirect क्या हैं?

जब हमारी website का कोई Page delete हो जाता है और हम फिर से नया Page same url के साथ बनाते हैं तब हम 301 redirect का इस्तेमाल करते हैं ताकि अगर गलती से कोई भी user उस deleted url पर visit करने की कोशिश करे तो वो अपने आप नए url पर redirect हो जाये। और हां इस 301 redirect को हम permanent redirect भी कहते है।

27. 302 redirect क्या है?

जब हम चाहते है की हमारी website का कोई एक Page कुछ समय के लिए किसी दूसरे Page पर redirect हो तब हम 302 redirect या फिर कहे की temporary redirect का इस्तेमाल करते है।

28. SEO के कुछ ranking Factors बताओ ?

  • mobile responsive website
  • domain age
  • site speed
  • High-quality backlinks
  • schema, etc.

29. google search console क्या है?

यह एक google द्वारा निर्मित tool है जिसमे हम अपनी website को इससे connect कर के website की performance देख सकते है जैसे की हमारी website पर कितने clicks आये, visitors ज्यादा कौन सी country से आ रहे है, हमारी website कौनसी query search करने पर ज्यादा show होती है इत्यादि।

30. अपनी website का sitemap हम कहा submit करते है ?

website का sitemap हम google search console में login करने के बाद, sitemaps वाले section में जाकर अपनी website का sitemap submit करते है।

31. website का bounce rate कैसे कम करते है ?

हम काफी चीजों के जरिये किसी भी website का bounce rate कम कर सकते है, जैसे :-

1 – website loading speed अच्छी कर के।
2 – content को focus keyword के अनुसार अच्छे से optimize कर के।
3 – responsive theme के जरिये।
4 – अपने content में ज्यादा से ज्यादा videos embed कर के, इत्यादि।

इसे भी पढ़े :- Bounce Rate Kya hain – (Complete Guide in Hindi)

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताये 31 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले SEO interview questions in Hindi , आशा करता हूँ की यह questions आपके interview को clear करने में आपकी काफी जयादा सहयता करेंगे जिससे की आप एक अच्छी company में नौकरी पा सकेंगे।

बाकि दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगा या फिर कहे की आपको इस लेख को पढ़ने के बाद थोड़ी बहुत ही सही पर काफी अच्छी जानकारी मिली तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलियेगा। और अगर आपके मन में SEO से सम्बंधित कोई भी doubt हैं तो आप हमें निचे comment section में बता सकते है।

About The Author

Reply