क्या आपने भी नए ब्लॉग की शुरुआत की है या फिर आप अपने ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते हैं। अगर आपका जवाब हाँ है तो अब तक आप एक शब्द कई बार सुन चुके होंगे और वह है एस.इ.ओ (S.E.O) पर क्या आप जानते हैं की आखिर SEO kya hai?
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे SEO क्या है, ये कैसे काम करता है, हमे SEO की ज़रुरत क्यों है और आखिर में हम जानेंगे इसे किस प्रकार सही तरह से किया जाता है।
Definition of SEO– SEO का Full Form सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) है। आसान शब्दों में SEO एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से हम अपनी Website को इस योग्य बनाते हैं की हमारे webpage सर्च इंजन में प्रथम स्थानों पर आ सके।
Example (उदाहरण)- उदाहरण के तौर पर मान लेते है की हमारा एक स्पोर्ट्स ब्लॉग है जिस पर हम विभिन्न स्पोर्ट्स के बारे में लिखते हैं और हम चाहते हैं की हमारा ब्लॉग कबड्डी नामक कीवर्ड पर रैंक करे।
तो हम अपनी वेबसाइट पर कबड्डी विषय पर आर्टिकल लिखेंगे और उस पर सही तरीके से SE0 करेंगे ताकि जब भी कोई सर्च इंजन जैसे गूगल पर कबड्डी को सर्च करे तो उसे सबसे ऊपर हमारा Blog नज़र आए।
सर्च इंजन क्या है? (What is Search Engine in Hindi?)
सर्च इंजन एक प्रोग्राम है जो की www (World Wide Web) पर उपस्तिथ सभी जानकारियों को keyword के माध्यम से ढूंढने में user की सहायता करता है।
दुनिया के पांच सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन इस प्रकार है-
- Bing
- Baidu
- Yahoo
- Yandex
SEO क्यों ज़रूरी है? (Why SEO is important?)
दोस्तों अब जब हम ये जान चुके हैं की SEO क्या है हमे ये भी अमझ लेना होगा की आखिर SEO क्यों ज़रूरी है? दोस्तों अब ऐन आगे के कुछ Points में ये समझाऊंगा की हमे अपने Blog को Successful बनाने के लिए SEO की ज़रुरत क्यों है। तो चलिए दोस्तों बिना वक़्त को जाया किए इसे भी समझ लेते हैं।
1– अपने Blog को search engine पर रैंक कराने के लिए – दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपका सबसे मुख्य लक्ष्य यही है की आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन पर Rank करा पाना क्योंकि जब तक आप अपनी वेबसाइट Google या फिर अन्य Search Engine पर रैंक नहीं करेंगे तब तक आपकी website लोगों तक नहीं पहुँच पाएगी इसी वजह से आप अपने ब्लॉग से Earning कर पाने में असफल हो जाएंगे। दोस्तों अगर आपको अपने Blog को Search Engine पर Rank करवाना है तो आपको SEO करना ही होगा।
2 – अपनी Website पर बिना Ads (विज्ञापन) के रीडर्स (पाठकोँ) को ला सकते हैं – दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट पर Visitors नहीं आते हैं तो आप Google Ads पर विज्ञापन के द्वारा भी अपनी website पर Visitors ला सकते हैं पर हर कोई विज्ञापन नहीं लगा सकता क्योंकि विज्ञापन बनाने में एवं उसका प्रचार प्रसार करने में काफी रूपए खर्च हो जाते हैं।
इसीलिए अगर आप यह खर्चा बचाना चाहते हैं तो आपको SEO कर Organically अपने blog को रैंक करवाना होगा क्यूंकि organically अपनी Website पर Visitors को लाने का SEO ही एकमात्र उपाय है।
3- Search Engine पर सर्च हुए किसी Keyword के केवल Top 10 Results पर ही लगभग सारे users आते हैं – Sistrix जो एक SEO Tool कंपनी है उनके द्वारा 80 Million keyword के ऊपर जब Research की गई तो उन्होंने बताया की सर्च Engine पर सर्च किए जाने वाले सभी keyword के केवल Top 10 results पर ही ज्यादातर लोग Click करते हैं।
दोस्तों अब आप जानते हैं की केवल शुरुवात के दस results पर ही ज्यादातर Clicks आते है तो अब आपको यह समझ लेना चाहिए की आप जिस भी Title (विषय) पर अपना आर्टिकल लिख रहे हैं उस विषय पर आपको सर्च इंजन के Top 10 Results के अंदर rank करना होगा नहीं तो आप लोगों तक अपने ब्लॉग को पहुंचाने में असफल रहेंगे।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आप दीवाली पर निबंध लिखते हैं तो आपके लिए यह आवश्यक है की आप जब Google पर दीवाली निबंध सर्च करें तो आपका ब्लॉग google के Top 10 results में Rank हो जाए ताकि आप लोगों की नज़रों तक खुदबखुद पहुँच सकें और आप money earn कर सकें।
4- SEO आपकी Website को एक Brand बना देता है – दोस्तों आपने ये Line ज़रूर सुनी होगी जो दीखता है वही बिकता है। दोस्तों अगर आप चाहते हैं की लोगों को आपकी वेबसाइट का नाम मुँह ज़ुबानी याद ho जाए तो आपको SEO की सहायता लेनी होगी। दोस्तों जो रिजल्ट किसी भी Keyword पर Top पर Rank करती है लोग उन Websites पर ज्यादा भरोसा करते हैं और उन Websites को दूसरों को भी recommend करते हैं।
उदाहरण के लिए जब भी आप कुछ Online खरीदने की सोचते हैं तो आप पाते हैं की ज़यादातर उन सभी keywords पर Amazon rank करता है यही वजह है की आप अब Amazon पर भरोसा करते हैं और आपको वह ब्रांड उसकी website और उसके बनाए App पर पूरा भरोसा है।
दोस्तों जब आप बार बार कई keywords पर अपने Blog को Rank करवाने में कामयाब हो जाते हैं तो लोगों का आपके ऊपर विश्वास बढ़ जाता है एवं वो लोग ना सिर्फ आपकी Website पर बार-बार आते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी आपके वेबसाइट के बारे में बताते हैं। इससे आपकी website का नाम भी बढ़ता है और आपकी वेबसाइट पर visiors भी बढ़ जाते हैं।
5- SEO आपकी Website पर Targeted Traffic बढ़ा देता है – दोस्तों SEO की मदद से आप अपनी website पर ढेरों Visitors रोज़ ला सकते हैं। यदि आप अपने मनचाहे कीवर्ड पर Rank हो जाएंगे तो आपकी Website पर वो लोग आएँगे जो आपके Content या फिर blog को पढ़ना चाहते हैं।
आपकी Website पर ऐसे visitors आना शुरू हो जाएंगे जो आपके लिखे Blog को पढ़ने में पहले से ही Interested हैं तो इससे आपको फायदा यह होगा की ना सिर्फ वह आपकी Website पर एक बार आ कर चले जाएंगे बल्कि क्योंकि वो visitors आपके लिखे blog के subject में interested हैं तो वो लोग बार-बार आपकी Website पर आना पसंद करेंगे।
6- SEO आपके blog का user Experience बेहतर बनता है – दोस्तों अब Google इतना स्मार्ट हो गया है की वह समझ जाता है की आपकी Website पर आए Visitor को आपकी वेबसाइट पसंद आई की नहीं इसीलिए दोस्तों SEO की मदद से हम अपनी website को इतना बेहतर बना सकते हैं की हमारी Website पर आने वाले प्रत्येक visitor को हमारी website पसंद आएगी
इसी वजह से वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त हमारे Blog पर बिता कर जाएगा इस से Google एवं अन्य सर्च इंजिन्स के पास यह संकेत जाएगा की हमारी वेबसाइट अच्छी है और गूगल हमारी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने में मदद करेगा
7- SEO रखता है आपको अपने Competitors (प्रतियोगियों) से आगे – दोस्तों आपका ब्लॉग किसी भी विषय पर क्यों ना हो उसी विषय पर आज इंटरनेट पर लाखों Blogs पहले से ही मौजूद है तो फिर भला लोग आपको ही क्यों पड़ेंगे ? दोस्तों यही वजह ही आपको अगर लोगों तक अपने ब्लॉग को पहुंचाना है तो आपको Search Engine पर अपने प्रतिद्वंदियों से ऊपर रैंक होना होगा।
दोस्तों आइए अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए की आपका Cricket Bat बनाने का Business है और आपके Brand का नाम है HRF अब आप उस market में अकेले नहीं है जो Cricket bat Manufacturer हैं पर यदि आप Google एवं अन्य सर्च इंजिन्स पर Best Cricket Bat Company Keyword पर अपनी Website को Rank करवा लेने में कामयाब हो जाते हैं तो यकीनन आप अपने किसी भी प्रतिद्वंद्वी से ज्यादा Cricket bats बेचने में कामयाब हो पाएंगे और इससे आपका बिज़नेस दोगुनी रफ़्तार से बढ़ सकेगा वो अलग।
दोस्तों अगर आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हमेशा दो क़दम आगे रहना है तो आपको SEO की आवश्यकता ज़रूर पड़ेगी।
दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे की आपकी website के लिए SEO क्यों ज़रूरी है। आइए दोस्तों अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की SEO के कितने प्रकार होते हैं और आखिर इन्हे कैसे किया जाता है।
SEO के प्रकार (Types of SEO)
विश्व में हर चीज़ में भिन्नता पाई जाती है तो इसी तरह SEO केभी कुछ प्रकार होते हैं। दोस्तों SEO के मुख्य तौर से 3 प्रकार होते हैं।
- ON page SEO
- OFF Page SEO
- Local SEO
ON-PAGE- SEO क्या है?
Definition- ON Page SEO को On-Site SEO के नाम से भी जाना जाता है। ON Page दो शब्दों से मिल कर बना है on और page इसका हिंदी में अर्थ होता है Page के ऊपर अर्थात यह ऐसी Technique है जिसके माध्यम से हम अपने webpage में ऐसे सुधार लाते हैं जिनके माध्यम से हमारा Webpage सर्च Engine पर Rank हो सके।
On-Page SEO कैसे करें (Complete Checklist)
दोस्तों On page SEO क्या है ये आप अब जान ही चुके हैं पर अब जानेंगे उन सभी techniques के बारे में जो ON page SEO के अंदर आती है तो फिर चलिए शुरू करते हैं।
1- अपने Focus Keyword को अपने Title Tag में Add करें – Focus Keyword वह keyword होता है जिस पर आप अपने Webpage (Blog) को Rank करवाना चाहते हैं। On Page SEO के पहले step में आप अपने मुख्य Keyword को अपने Title tag में add करेंगे इस से गूगल एवं अन्य Search Engines को यह पता लग पाएगा की आपका Blog किस विषय पर है और फिर उसी अनुसार वह आपके page को उस Keyword पर rank दे पाएंगे।
Pro tip– आपका Title Tag की Word Limit 65 words से अधिक ना रखें एवं इस बात का ख़ास ध्यान रखें की अपने title Tag को इतना आकर्षक बनाएं की हर व्यक्ति जो भी उसे पढ़ रहा है उस पर क्लिक करने से खुद को ना रोक पाएं।
2- Post URL में अपना Focus Keyword Add करें – आप जब भी कोई ब्लॉग Publish करें उस से पहले इस बात का ध्यान रखें की आपका जो post का Url है उसमे अपने उस Focus Keyword को Add करें जिस पर आप अपना Blog रैंक करवाना चाहते हैं।
Pro tip– आपके Blog का URL Character Limit 50-60 होनी चाहिए कोशिश कीजिए की आपका Post URL छोटा एवं बिलकुल साफ़-सुथरा हो ताकि जब भी कोई आपकी website का Link Social Media पर Share करे तो वह पढ़ते ही समझ जाए की यह Blog किस विषय पर है।
3- Focus Keyword का प्रयोग Content में 150 Words के अंदर करें– दोस्तों जब भी आप अपना content लिखें तो ध्यान रखें की आप अपने Focus Keyword को अपने content के शुरुवाती 150 Word के भीतर ज़रूर डालें इससे सभी search Engines के Crawlers को यह Signal जाएगा आप अपने मुख्य विषय पर बने हुए हैं।
Definition of Focus Keyword in Hindi- Focus Keyword वह Word (शब्द) है जिस पर आप अपने Blog को rank करवाना चाहते हैं।
Pro Tip- अपने article में आप जितनी भी बार focus keyword का प्रयोग करें उन सभी को Bold Font में तब्दील कर दें इससे Google एवं अन्य Search Engines के पास यह Signal जाता है की आपके aricle का मुख्या विषय वह शब्द है और Google का Crawler आपके Blog को बेहतर Ranking देता है।
4- अपने Content में Images और Alt Tag ज़रूर लगाएं – दोस्तों हमे ये ध्यान में रखना होगा की हमे सिर्फ ऐसा content नहीं लिखना जो Google पर Rank हो जाए बल्कि ऐसा content भी लिखना है जो लोगों को पसंद आए। ऐसा Content जिसमे केवल Text हो और कुछ भी नहीं बेहद बुरा लगता है एवं ऐसे Blog को पढ़ने का किसी का मन भी नहीं करता। दोस्तों ध्यान रखें की जब भी आप कोई Blog लिखें उसमे Images ज़रूर लगाएं।
दोस्तों आपको यह पता होगा की Google बहुत Smart हो चूका है पर दुर्भाग्य से वह अभी इतना Smart नहीं हो सका की वह यह जान सकें की आखिर यह image किस बारे में है। दोस्तों ताकी Google को यह पता लग सके की कोई इमेज किस विषय पर है हमे वह alt tags का इस्तेमाल करता है। तो दोस्तों जब भी आप अपने blog में कोई image लगाएं तो ध्यान रखें की आप Alt tag लगाना ना भूलें।
Pro Tip– Alt Tags में भी अपने Focus Keyword डालना ना भूलें क्यूंकि Website पर Traffic केवल Articles से नहीं बल्कि image से भी आता है।
5- Internal Links का प्रयोग करें – Internal Links क्या होते है- Internal Links ऐसे links होते है जो एक Website के एक Webpage को उसी Website के दुसरे पेज से जोड़ते हैं।
दोस्तों ध्यान रखें की जब भी आप अपनी website पर कोई नया blog Publish करें तो उन्हें अपनी ही Website के कम से कम 3 से 5 अन्य webpages के साथ Internal Link करें। यह Technique आपके Blog को Google में Rank करवाने में काफी मदद करेगी।
Pro Tip- Internal Link हुए pages का Subject (विषय) Same होना चाहिए जैसे Cricket के एक article को Cricket पर ही लिखे किसी अन्य article से Internal Link करें इससे User का पढ़ने में Interest बरकरार रहेगा और वह आपकी Website से जाएगा नहीं।
6- External Links का प्रयोग करें – External Links वह links होते है जो आपकी website के एक Webpage को किसी अन्य Website के दुसरे Webpage से जोड़ते हैं।
दोस्तों ध्यान रखें की जब भी आप कोई नया Blog लिखें तो उसे अपने ही Blog के विषय से सम्बंधित कुछ 2 से 3 बड़ी Websites को ज़रूर Link करें।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आप एक Blog लिख रहे है जिसका विषय Cricket हैं तो ध्यान रखें की उस Blog में आप Crcket में प्रचलित (authoritative) Websites (जैसे- BCCI, ICC Etc) के साथ External Linking करें इससे google एवं अन्य सर्च इंजिन्स के पास यह signal जाएगा की आप भी उन्ही Websites की तरह भरोसे के लायक Website है।
Pro Tip- ध्यान रहे की आप उन Websites को External Link ना दें जो आपकी Competitors हैं जिन्होंने उस विषय ही Article लिखा है जिस पर आपने लिखा हुआ है।
7- अपने Blog के H1, H2, H3 Tag में अपने Focus Keyword का प्रयोग करें – दोस्तों हर विषय का एक Heading (Title) होती है एवं कई Subheadings होती है उदाहरण के लिए मान लेते हैं की हम Sachin Tendulkar पर कोई Blog लिख रहे हैं तो हमारा H1 (Heading or Title) सचिन तेंदुलकर होगा परन्तु जब हम जब उनके Background या फिर उनके बचपन के बारे में लिखेंगे तो यह हमारे H2 एवं H3 होंगे।
दोस्तों ध्यान रहे की जब भी आप कोई Blog लिख रहे हों तब उसकी Heading (H1) और Sub Headings (H2, H3) में अपने Focus Keyword का इस्तेमाल ज़रूर करें। यह आपकी Google Ranking में बड़ा फायदेमंद होगा क्यूंकि गूगल एवं अन्य सर्च इंजिन्स आपके ब्लॉग में सबसे पहले आपकी Headings से आपके विषय का पता लगाते हैं।
Pro Tip- दोस्तों एक Webpage में हम H6 तक Headings का प्रयोग कर सकते हैं परन्तु आप H3 से ज्यादा Heading का प्रयोग ना करें क्यूंकि Google इससे नीचे प्रयोग होने वाली Headings का प्रयोग नहीं करता है।
OFF Page SEO क्या है?
Definition – OFF Page SEO को Off-Site SEO के नाम से भी जाना जाता है। OFF-PAGE का हिंदी में अर्थ होता है Page से बहार इस से हम समझ सकते है की OFF-PAGE SEO के भीतर हम ऐसी techniques का इस्तेमाल करते है जो हमारी Website के बहार प्रयोग होती हैं जिससे हमारी Ranking में बढ़ोतरी हो।
Off Page SEO का मुख्य उद्देश्य आपकी अपनी वेबसाइट की Popularity (लोकप्रियता) को बढ़ाना है। आपकी Website का नाम जितना ज्यादा फैलेगा उतना ही आपकी Rankings में सुधार आएगा।
Off Page SEO कैसे करें?
दोस्तों अब हम उन Techniques के बारे में जानेंगे जो OFF Page SEO करने में काम आती है यह OFF Page SEO techniques आपके blog और Website को गूगल एवं अन्य Search Engines पर रैंक करने में बेहद कार्यरत (Helpful) साबित होंगी।
1- Forum Submission – दोस्तों इस दुनिया में कई साऱी Websites हैं जहाँ विभिन्न-विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है अब आपको करना बस यह है की आपको भी उन चर्चाओं में भागीदार बनना है एवं उन्ही चर्चाओं (Debate) से सम्बंधित अपने Blog का link वहां पर डालना है।
इससे आपको यह लाभ होगा की जब भी कोई उन चर्चाओं (Debates) को विस्तार से पढ़ेगा तो उसे आपकी Website नज़र आएगी और ऐसे करके आप अपनी Websites को कई लोगों की नज़रों में ला सकते हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय Forums में से एक है Reddit
2- Search Engine Submission – दोस्तों आप तब तक किसी भी Search Engine पर rank नहीं कर सकते जब तक सभी Search Engine आपके बारे में ना जानते हों इसीलिए दोस्तों अगर आप अपना blog Rank करना चाहते हैं तो अपनी Website को सभी Search Engines पर सही तरीके से Submit करें।
3- Profile Creation – दोस्तों आप सभी लोगों की अपनी कई Social Media Platforms पर Profiles hongi जैसे की Instagram, Facebook, Twitter and Linkedin etc kya आप जानते हैं दोस्तों की आप अपनी Website के भी Social profiles bana कर अपनी Website को lokpriya bana कर Search Engine की नज़रों में ला सकते हैं।
आपको बस करना यह है की in सभी Social Media Platforms पर अपनी Website के नाम से pages और Profiles banani हैं एवं uske baad आपको उन profiles के जो bio होते हैं उनमे जा कर अपनी website का Link उन profiles के Bio’s में Add करना है।
4- Directory Submission- दोस्तों जिस प्रकार Contact की Directories होती है जो आपके सभी Contacts को एक जगह संभल कर रखती है उसी प्रकार Internet पर भी कई सारी Directories होती है जो सभी websites के बारे में detailed जानकारी रखती है आपको उन्ही Directories Website में जा कर अपनी website को भी Submit करना होगा ताकी google एवं बाकी अन्य search Engines आपकी Website के विषय में अच्छी तरह जान सकें।
5- Q&A Submission – दोस्तों इस दुनिया में कई ऐसी websites हैं जो लोगों को उनके सवालों का हल देने में मदद करती है (quora उन सभी websites में सबसे लोकप्रिय है) आपको करना बस यह है की आपको भी उन लोगों के सवालों का हल बताना है और आखिर में आप वहां अपनी Website का link Add कर अपनी website के बारे में जानकारी दे सकते हैं ताकी वो लोग वहां से आपकी website पर Visit कर सकें।
6- Blog Commenting – आपको बस करना यह है की उन websites पर comment करना है जो की आपकी website से related topics पर blog likhte हों और वहां पर अपना लिंक डालना है ध्यान रहे comment ऐसा नहीं होना चाहिए जो lage की आप वहां पर अपनी website का promotion कर रहे हो बल्कि comment ऐसा होना चाहिए जो उनकी तारीफ में लिखा हुआ हो (Example- Very Nice Content, Awesome Content Etc
दोस्तों आपको ऐसी Website पर Comment करना होगा जिस website के Comment Box में Website का Column मौजूद हो।
7- Article Submission – दोस्तों आपको ऐसी sites पर जा कर Blog लिखने होंगे जो Websites आपको अपनी Wesbites पर Blog लिखने की अनुमति देती है एवं वहां Blog publish करने के दौरान आपको अपनी Website का Link वहां डालना होगा।
इस से आपको यह फायदा होगा की जो भी Visitor उस Blog को पढ़ेगा वह वहां से आपकी Wesbite तक आसानी से पहुँच सकता है एवं यह आपको Do-Follow Backlink भी देगा जो आपको अपने blog को Rank करवाने में सहायता करेगा। Medium एवं Linked in सबसे प्रचलित Article Submission Websites में से एक है।
8- Classified Submission – दोस्तों Classified Submission Sites वो sites होती हैं जो आपके Business के बारे में लोगों को बताती है आपको करना यह है की आपको इन Websites पर जा कर अपने Business (Blog) के बारे में पूरी जानकारी डालनी है इससे जब भी कोई व्यक्ति आपके Business से related कोई Service या जानकारी ढूंढ रहा होगा वह खुद ब खुद वहां से आपकी website को ढूंढ कर आपकी Website तक पहुँच जाएगा।
ज़रूरी सूचना- आपको उन्ही Websites पर अपनी Business एवं Blog details डालनी है जो की आपके देश की हो अगर आप भारतीय Business एवं Blog की जानकारी दाल रहे है तो आपको Indian Classified Submission Sites पर जा कर ही अपनी Blog या business Details जाननी होंगी।
9- Guest Post – दोस्तों आपको इस Technique में अपने blog से सम्बंधित Websites के लिए Blogs लिखने होंगे एवं उस Blog में आपको अपनी Website का Link डालना होगा। इससे ना सिर्फ आपकी Website का promotion होगा बल्कि Google के पास यह signal भी पहुंचेगा की आप अपने Blog Catagory में उन सभी Websites से बेहतर हो जिन्होंने आपकी Website का Link अपनी Website के Blog पर डाल रखा है।
10- Image Submission – दोस्तों ऐसी कई websites है जो लोगों को उनके रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए Free Images उपपलब्धा करवाती है। आपको करना यह है की जब भी आप इन Websites पर अपने Smart Phone एवं Camera द्वारा खींची हुई images को वहां पर Upload करें तो वहां अपनी Website का Link ज़रूर डालें।
इससे आपकी Website की Rank भी बढ़ेगी एवं Search Engines पर आपकी Visibility भी बढ़ जाएगी। Flicker.Com कुछ Image Submission sites में से एक है जिन पर Image Upload कर आप backlink ले सकते हैं।
Local SEO क्या है?
दोस्तों आशा करता हूँ की आप अब Samajh गए होंगे की On-page-SEO और Off-Page-SEO क्या है और inhe किस प्रकार किया जाता है तो आइए दोस्तों अब हम SEO के आखिर एवं ज़रूरी भाग Local SEO को भी samajh लेते हैं।
Local SEO Definition – Local SEO एक ऐसी Search Engine Optimization Technique है जिसके माध्यम से हम अपने Local Business (जो किसी विशेष स्थान पर मौजूद हो जैसे कोई Bakery, Genral Store Etc) को Google के Local Search Result में rank करवाने में मदद करता है।
Local Search Results क्या है?
दोस्तों आप ज़रूर किसी अनजान जगह पर कभी ना कभी गए ही होंगे या फिर किसी ना किसी रिश्तेदार के यहाँ तो ज़रूर गए होंगे जहाँ आपको आपके रिश्तेदार के घर के सिवाय किसी और जगह का रास्ता ही नहीं पता होगा।
उस समय जब आप किसी विशेष स्थान (जैसे Cffee Shop) को ढूंढने के लिए Google पर Search करते हैं और आपको आपके आस-पास की सभी Coffee Shop की एक List Search result में मिलती है उसे ही Local Search Result कहते हैं।
Local SEO कैसे करें?
दोस्तों Local SEO को बेहतर तरीके से करने के लिए यह ज़रूरी है की आप अपने business को Google My Business पर अपने business को List करें। दोस्तों अगर आप भी Local Search Result में अपने business को List करवाना चाहते हैं तो आपको Google My Business का प्रयोग करना ही होगा ताकि जब भी कोई व्यक्ति आपके Business से मिलते जुलते stores को ढूंढ रहा हो तो वह सीधा आपकी दूकान पर आ पहुंचे।
तो आइए अब Step by Step समझ लेते हैं की हम कैसे Google my Business पर अपने बिज़नेस को List कर सकते हैं।
Step 1- Google पर जाएं और Search Box में Google My Business की Official Website पर जाएं और बाईं तरफ देख रहे Manage Now के Button पर click करें।
Step 2- Get Started पर Click करें और अपना Business Name वहां पर डालें और फिर Next पर Click करें।
Step 3- वह Category (श्रेणी) डालें जिसके भीतर आपका व्यवसाय आता है। उदाहरण के लिए अगर आपका व्यवसाय Sports Wearing का है तो आप Sports Category को choose कर सकते हैं।
Step 4- अगर आप अपने व्यवसाय की Location डालना चाहते हैं तो Yes करें और यदि आप Location नहीं डालना चाहते और सिर्फ Calls या फिर Mails के माध्यम से ही लोगों तक अपना Business पहुंचाना चाहते हैं तो No पर क्लिक करें।
Step 5- उस राज्य एवं शहर का नाम डालें जहाँ आपका Business मुसक्या तौर से स्थापित है। (उदाहरण- उत्तर प्रदेश,कानपुर)
Step 6- उस desh का नाम डालें जहाँ आपका business है (उदाहरण- India)
Step 7- अपने Business Phone Number एवं Website का Link डालें।
Step 8- अपने Business को google पर Verify करने के लिए अपनी Country, Street Address, City, Pincode और State को Column में डालें।
Step 9- अब आपका Google My Business पर Business List हो चूका है पर अभी Google आपके Business को खुद verify करेगा की जो Address आपने अपने business का उन्हें बताया है क्या है है भी या फिर नहीं इसीलिए अब आपको Google को यह बताना होगा की वह आपके business को किस तरह से verify करें।
आप Post card by mail वाला option ही चुनें और वहां व्यवसाय के Owner (मालिक) का नाम डाल दें। ऐसा करने से google आपके Address के verify होने पर आपको एक Post Card खुद बा खुद भेज देगा।
Step 10- दोस्तों यह आखिरी Step है जो Google से Post card मिल जाने के बाद करना है। आपको बस करना यह है की Google द्वारा भेजे गए Post card में आपको एक pin Number मिलेगा जिसे आपको अपने Google My business के Verify Now के Column में डालना होगा।
अब आपका Business google पर list होने के साथ-साथ Verify भी हो चूका है और अब आप Local Customers में अपने business को और भी प्रचलित कर सकते है।
Conclusion
आशा करता हूँ दोस्तों की SEO क्या HAI यह मैं आपको समझाने में सक्षम रहा हूँ। Online की दुनिया में अगर आपको सफल होना है तो आप सभी को SEO सीखना बहुत ज़रूरी है। यदि आप इसे सीख सके तो यह आपको ढेर सारी Earning करने में बहुत मदद करेगा। बस इन्ही शब्दों के साथ मैं इस Article को ख़त्म करता हूँ। आशा है आप हमारी Website hellohindime पर दोबारा फिर आएँगे।